रायगढ़: जामगांव रेलवे ट्रैक पर 12 मार्च की सुबह मिली युवक की लाश के सनसनीखेज मामले का चक्रधरनगर पुलिस ने महज 12 घंटे में पर्दाफाश कर दिया है. जांच में खुलासा हुआ कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि अवैध संबंधों की वजह से की गई हत्या थी.
क्या है पूरा मामला?
मृतक जितेंद्र सिंह की हत्या उसके ही दोस्त ट्रक चालक सुरेश सिंह और उसके एक साथी ने मिलकर की थी. पुलिस के अनुसार, सुरेश को शक था कि जितेंद्र का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध था. इसी रंजिश में सुरेश ने अपने साथी के साथ मिलकर जितेंद्र को मारने की साजिश रची.
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
🔸 11 मार्च की रात जब जितेंद्र एसपी प्लांट के पास अपना ट्रेलर खड़ा कर रहा था, तब आरोपियों ने उसे बहाने से जामगांव रेलवे ट्रैक के पास बुलाया.
🔸 सभी ने मिलकर शराब पी, फिर सुरेश और उसके साथी ने जितेंद्र पर हमला कर दिया.
🔸 पहले लात-घूसों से पीटा, फिर नुकीले हथियार से सिर और गले पर वार कर हत्या कर दी.
पुलिस को गुमराह करने की कोशिश
हत्या के बाद सुरेश खुद पुलिस स्टेशन पहुंचा और लाश मिलने की रिपोर्ट लिखवाई, ताकि शक उस पर न जाए. लेकिन चक्रधरनगर थाना प्रभारी प्रशांत राव के नेतृत्व में पुलिस ने जांच शुरू की और साइबर सेल व फॉरेंसिक टीम की मदद से सबूत जुटाए.
जब पुलिस ने सुरेश से कड़ी पूछताछ की, तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
झारखंड से गिरफ्तार, दूसरा आरोपी फरार
🔹 पुलिस ने मुख्य आरोपी सुरेश सिंह (उम्र 42) को झारखंड के ग्राम कुदारी से गिरफ्तार कर लिया.
🔹 मामले में सुरेश के साथी की तलाश जारी है.
🔹 पुलिस ने सुरेश के कब्जे से एक मोबाइल जब्त किया, जो अहम सबूत साबित हो सकता है.
भयंकर हत्याकांड: आरोपी को कोर्ट ने चार बार आजीवन कारावास की सजा सुनाई, पत्नी समेत तीन मासूम बेटियों…
पुलिस टीम की अहम भूमिका
इस त्वरित खुलासे में थाना प्रभारी प्रशांत राव, सहायक उपनिरीक्षक नंद कुमार सारथी, प्रधान आरक्षक रवि सहाय, आरक्षक चंद्र कुमार बंजारे, मिनकेतन पटेल, अभय यादव, राजेश सिदार और साइबर सेल टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
जल्द गिरफ्तार होगा दूसरा आरोपी!
रायगढ़ पुलिस ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मामले की गहराई से जांच जारी है.