सिवान, बिहार: बिहार के सिवान जिले के दरौली थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ. पीपा पुल पर रील बनाने के दौरान पैर फिसलने से तीन दोस्तों की सरयू नदी में डूबकर मौत हो गई. इस हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया.
हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान
मृतकों की पहचान कन्हौली निवासी
🔹 रितेश पांडेय (पुत्र- धर्मेंद्र पांडेय)
🔹 सन्नी तिवारी (पुत्र- चंदन तिवारी)
🔹 सूरज तिवारी (पुत्र- शंकर तिवारी)
के रूप में हुई है.
रील बनाने गए, लेकिन मौत साथ ले आई
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों युवक बाइक से दरौली पहुंचे और पीपा पुल पर चढ़कर रील बनाने लगे. इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और तीनों नदी में गिर गए.
मौत के कुएं में समाई दो जिंदगियां: बाइक को लेकर विवाद के बाद दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत…
ग्रामीणों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन देर हो गई
🔹 युवकों को डूबता देख स्थानीय लोगों ने शोर मचाया
🔹 घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जुट गई
🔹 बचाव कार्य शुरू किया गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी
प्रशासन ने संभाला मोर्चा, जांच जारी
सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हादसे की जांच जारी है और प्रशासन लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रहा है.