भयावह सड़क हादसा: BJP नेत्री की बेटी की दर्दनाक मौत, हवा में 15 फीट उछली कार…

36
भयावह सड़क हादसा: BJP नेत्री की बेटी की दर्दनाक मौत, हवा में 15 फीट उछली कार...

दुर्ग (छत्तीसगढ़): होली के दिन दुर्ग-राजनांदगांव बायपास रोड पर हुए भीषण सड़क हादसे में बीजेपी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की बेटी ऋचा कौशिक की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें कार को हवा में 5 बार पलटते हुए देखा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऋचा कार के दरवाजे से 15 फीट हवा में उछलकर पेट्रोल पंप के पास जा गिरी।

कैसे हुआ यह खौफनाक एक्सीडेंट?

  • 14 मार्च को ऋचा कौशिक अपने तीन दोस्तों के साथ खाना खाने अंजोरा स्थित ढाबे गई थी।
  • वापस लौटते समय उनकी तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई, जिसके बाद कार ने अनियंत्रित होकर 5 बार पलटी खाई
  • कार सड़क किनारे पेट्रोल पंप के बोर्ड से टकरा गई, जिससे कार का गेट खुल गया और ऋचा 15 फीट हवा में उछलकर पेट्रोल पंप के पास जा गिरी
  • हादसे के तुरंत बाद पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी

चार लोग थे कार में सवार, ऋचा ने तोड़ा दम

इस दुर्घटना में कार में कुल 4 लोग सवार थेऋचा कौशिक, मयंक यादव, आयुष यादव और हर्ष यादव

  • हादसे के तुरंत बाद सभी को गंभीर हालत में रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया
  • उपचार के दौरान ऋचा कौशिक की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन का इलाज जारी है।

CG BREAKING: फागुन मेला से लौटते वक्त बड़ा हादसा, युवक की मौत, 3 घायल….

पुलिस कर रही जांच, वीडियो आया सामने

इस भीषण हादसे का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें कार की तेज रफ्तार और भयावह टक्कर को साफ देखा जा सकता है
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here