महिला प्रोफेसर सेक्सुअल हरासमेंट मामले को लेकर हुई चर्चा: दोषी पाए गए प्रोफेसर पर होगी ये कड़ी कार्रवाई….

32
महिला प्रोफेसर सेक्सुअल हरासमेंट मामले को लेकर हुई चर्चा: दोषी पाए गए प्रोफेसर पर होगी ये कड़ी कार्रवाई....

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मंगलवार को प्रश्नकाल में शासकीय आयुर्वेदिक कॉलेज, रायपुर में 2018 में हुए सेक्सुअल हरासमेंट मामले को लेकर चर्चा हुई। इस मुद्दे को विधायक भावना बोहरा ने उठाया और सरकार से अब तक की कार्रवाई पर जवाब मांगा।

क्या है पूरा मामला?

महिला प्रोफेसर ने प्रभारी प्राचार्य डॉ. जी. आर. चतुर्वेदी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। मामले की जांच विशाखा कमेटी के तहत हुई, जिसमें डॉ. चतुर्वेदी दोषी पाए गए, लेकिन इसके बावजूद उन्हें प्रमोशन दे दिया गया।

विधानसभा में उठे सवाल

विधायक भावना बोहरा ने विधानसभा में यह सवाल उठाया कि दोषी पाए जाने के बावजूद प्रमोशन कैसे दिया गया? साथ ही, उन्होंने जांच समिति की निष्पक्षता पर भी सवाल खड़े किए, क्योंकि जांच के दौरान समिति सदस्य सरोज परहते को हटा दिया गया था।

सरकार ने दिया बड़ा बयान

इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि,
👉 “यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत कार्रवाई होगी। अगले तीन दिनों के भीतर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

“कैसे पता करें कि कोई लड़की मुझसे अटैच है?” Grok AI से ‘मजे’ ले रहे हैं भारतीय…

महिला प्रोफेसर के आरोप

पीड़िता ने आरोप लगाया कि डॉ. जी. आर. चतुर्वेदी अश्लील भाषा का इस्तेमाल करते थे और गाली-गलौज भी की थी। मामले में अब सरकार की कार्रवाई पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here