CG- भीषण सड़क हादसा: शादी से लौट रही कार कंटेनर से टकराई, तीन की मौत, छह घायल…..

33
CG- भीषण सड़क हादसा: शादी से लौट रही कार कंटेनर से टकराई, तीन की मौत, छह घायल.....

देर रात हुआ भीषण हादसा, कार के उड़े परखच्चे

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में कोमाखान थाना क्षेत्र के पास एनएच 353 पर भीषण सड़क हादसा हो गया। देर रात सुअरमाल और टेमरी के बीच एक कंटेनर और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए

शादी से लौट रही थी परिवार की कार

पुलिस के अनुसार, हादसा रात करीब 1 बजे हुआ, जब कार (CG 04 PJ 1696) टेमरी से बागबाहरा लौट रही थी और कंटेनर (MH 40 AK 2648) बागबाहरा से ओडिशा की ओर जा रहा था। कार में साहू परिवार सवार था, जो शादी समारोह से वापस आ रहा था।

मृतकों की पहचान

  • जोहन साहू (60) – मौके पर मौत
  • खुशी साहू (1.5 वर्ष) – मौके पर मौत
  • पूनम साहू (39) – अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

छह घायल, दो बच्चों को रायपुर रेफर

हादसे में छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इनमें से दो बच्चों की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें रायपुर रेफर किया गया है, जबकि चार अन्य घायलों का इलाज महासमुंद और बागबाहरा में चल रहा है।

कंटेनर चालक फरार, पुलिस कर रही जांच

हादसे के बाद कंटेनर चालक और सहायक मौके से फरार हो गए। कोमाखान थाना प्रभारी नितेश ठाकुर के अनुसार, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है

BREAKING: भीषण आग की चपेट में CSPDCL कार्यालय, इलाके में मचा हड़कंप…. 

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा
  • कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त, बचाव कार्य में लगी पुलिस
  • मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here