रायपुर। खरोरा थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला हत्या कांड सामने आया है। एक युवक ने अपने पड़ोसी का सिर्फ इसलिए गला काट दिया क्योंकि उसे नई बाइक पर थूकते देखा गया था। आरोपी का कहना है कि उसकी ज्यादा तनख्वाह से मृतक जलन महसूस करता था और इसी के चलते उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।
बाइक पर थूका, गुस्से में आकर कर दी हत्या
घटना खरोरा थाना क्षेत्र के मुरा गांव की है। आरोपी मनोज साहू (21 वर्ष) और मृतक रंजीत साहू (42 वर्ष), दोनों पेशे से JCB ड्राइवर थे और पड़ोसी भी थे। बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे किसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गई, जो जल्द ही झगड़े में बदल गई। गुस्से में आकर मनोज ने घर से हंसिया लाया और रंजीत के गले पर वार कर दिया।
गले पर ताबड़तोड़ हमला, मौके पर हुई मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी ने हंसिए से रंजीत के गले और कंधे पर कई वार किए, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। भारी मात्रा में खून बहने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद मनोज घर के अंदर जाकर छिप गया, लेकिन स्थानीय लोगों की सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया।
क्या थी हत्या की असली वजह?
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी और मृतक के बीच पहले से तनातनी थी। आरोपी का कहना है कि मृतक उसकी अच्छी तनख्वाह और नई बाइक को लेकर जलता था। जब उसने नई बाइक खरीदी तो रंजीत ने उस पर थूक दिया, जिससे गुस्से में आकर उसने हत्या कर दी।
आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कर रही जांच
खरोरा थाना प्रभारी दीपक पासवान ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।
CG- भीषण सड़क हादसा: शादी से लौट रही कार कंटेनर से टकराई, तीन की मौत, छह घायल…..
हत्याकांड से इलाके में सनसनी
इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों के बीच पहले भी कई बार झगड़े हो चुके थे, लेकिन इस बार मामला खून-खराबे तक पहुंच गया।