रायगढ़ : रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम सोनाजोरी में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। पिता-पुत्र के बीच हुए विवाद ने हत्या का रूप ले लिया। 34 वर्षीय दिलेश्वर नागवंशी ने अपने पिता रतिराम नागवंशी की ईंट से सिर पर वार कर हत्या कर दी। दर्दनाक घटना : बेटे ने की पिता की ऐसी निर्मम हत्या…
घटना का पूरा विवरण:
1 जनवरी 2025 को थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक राजेश जांगड़े को ग्राम सोनाजोरी में एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद ग्रामवासी धोबाराम राउत ने घटना की जानकारी दी। दर्दनाक घटना : बेटे ने की पिता की ऐसी निर्मम हत्या…
विवाद की शुरुआत:
- 27 दिसंबर को दिलेश्वर अपनी पत्नी और बच्चों को ससुराल छोड़कर आया था।
- 31 दिसंबर को रतिराम नागवंशी ने पोते-पोतियों को वापस लाने को कहा, जिससे विवाद शुरू हुआ।
- गुस्से में आकर दिलेश्वर ने ईंट से सिर और चेहरे पर वार कर अपने पिता की हत्या कर दी। दर्दनाक घटना : बेटे ने की पिता की ऐसी निर्मम हत्या…
पुलिस कार्यवाही:
- मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का निरीक्षण किया और पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
- आरोपी ने अपराध कबूल किया, और हत्या में प्रयुक्त लाल रंग की ईंट बरामद की गई।
- आरोपी दिलेश्वर नागवंशी को अपराध क्रमांक 02/2025 धारा 103(1) BNS के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। दर्दनाक घटना : बेटे ने की पिता की ऐसी निर्मम हत्या…
पुलिस टीम की भूमिका:
इस घटना की जांच और कार्रवाई में निरीक्षक राजेश जांगड़े, उप निरीक्षक मानकुंवर सिदार, सहायक उप निरीक्षक चंदन सिंह नेताम, प्रधान आरक्षक सुमेश गोस्वामी, और आरक्षक मन्नु खड़िया की अहम भूमिका रही। दर्दनाक घटना : बेटे ने की पिता की ऐसी निर्मम हत्या…
मामले की जांच जारी:
घटना के अन्य पहलुओं की जांच अभी जारी है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषी को कड़ी सजा दिलाई जाएगी। दर्दनाक घटना : बेटे ने की पिता की ऐसी निर्मम हत्या…