रायपुर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई: प्रभारी सुपरवाइजर को नोटिस….

36
रायपुर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई: प्रभारी सुपरवाइजर को नोटिस....

रायपुर। नगर निगम रायपुर के जोन 9 और जोन 8 में सफाई व्यवस्था को लेकर लापरवाही सामने आने के बाद निगम प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। जोन 9 के प्रभारी सफाई सुपरवाइजर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, जबकि दो सफाई ठेकेदारों पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया

प्रभारी सुपरवाइजर को नोटिस

नगर निगम जोन 9 के जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय ने बताया कि कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड नंबर 7 के प्रभारी सफाई सुपरवाइजर नरेश कुमार तीन दिनों (17 से 19 मार्च 2025) तक बिना सूचना के ड्यूटी से अनुपस्थित रहे, जिससे क्षेत्र की सफाई व्यवस्था प्रभावित हुई।

  • स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान की तैयारियों के बीच उनकी गैरमौजूदगी से सफाई कार्य प्रभावित हुआ
  • इस पर कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए

जोन 9 के ठेकेदार को 10 हजार रुपये का जुर्माना

नगर निगम के आयुक्त और अपर आयुक्त द्वारा किए गए निरीक्षण में जोन 9 के सफाई गैंग के ठेकेदार कमलेश राजपूत द्वारा निर्धारित संख्या से कम सफाई कर्मी काम पर मिले।

  • सफाई व्यवस्था प्रभावित होने के कारण ठेकेदार को नोटिस जारी कर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया
  • अगले 3 दिनों में 15 ठेका सफाई कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए
  • अनुपालन न होने पर ठेका निरस्त कर ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने की चेतावनी दी गई

जोन 8 के ठेकेदार पर भी हुई कार्रवाई

जोन 8 के जोन कमिश्नर ए. के. हालदार ने रामकृष्ण परमहंस वार्ड नंबर 20 में सफाई निरीक्षण किया, जहां निर्धारित संख्या से कम सफाई कर्मी उपस्थित मिले।

CG BREAKING: रायपुर जिला पंचायत में बीजेपी का कब्जा, कांग्रेस को बड़ा झटका….

  • इस पर वार्ड के सफाई ठेकेदार दानेश्वर शेन्द्रे को नोटिस जारी कर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया
  • अगले 2 दिनों में सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए गए
  • अन्यथा अनुबंध निरस्त कर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here