रायपुर: छत्तीसगढ़ में ग्राम पंचायत सचिवों की अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। पंचायत संचालनालय के संचालक ने प्रदेश के सभी जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों (CEO) को पत्र जारी कर 24 घंटे के भीतर हड़ताल समाप्त करने का निर्देश दिया है। साथ ही, चेतावनी दी गई है कि अगर पंचायत सचिव समय पर कार्य पर नहीं लौटते हैं तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
ग्राम पंचायतों में सेवाएं ठप
गौरतलब है कि प्रदेशभर के ग्राम पंचायत सचिव 17 मार्च 2025 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। इससे पंचायत स्तर पर शासकीय योजनाओं का संचालन और अनिवार्य सेवाओं की आपूर्ति बाधित हो रही है। ग्रामीण विकास कार्यों की रफ्तार भी धीमी पड़ गई है, जिससे आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
CEO को दिए सख्त निर्देश
पंचायत संचालनालय ने जारी पत्र में जिला पंचायत अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि ग्राम पंचायतों का कार्य प्रभावित न हो। साथ ही, पंचायत निधि के आहरण और अन्य प्रशासनिक कार्यों के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।
पंचायत सचिवों के सामने दो विकल्प
1️⃣ हड़ताल खत्म कर 24 घंटे के भीतर ड्यूटी पर लौटें।
2️⃣ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
सामान्य सभा की बजट बैठक 28 मार्च को: शहर के विकास पर होंगे ये अहम फैसले, पढ़े पूरी खबर….
सरकार की इस सख्ती के बाद अब देखना होगा कि पंचायत सचिव हड़ताल खत्म करने का फैसला लेते हैं या अपनी मांगों पर अड़े रहते हैं।