दुर्ग। भिलाई स्टील प्लांट (BSP) के डीजीएम अनिमेश तिवारी के बंगले में शुक्रवार देर रात दर्दनाक हादसा हुआ। उनके 92 वर्षीय पिता उमेश नारायण तिवारी की आग में जलकर मौत हो गई। यह आग उसी कमरे में लगी, जहां बुजुर्ग सो रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। आग लगने की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।
आधी रात को लगी आग, फायर ब्रिगेड को नहीं मिली बचाने की मोहलत
अनिमेश तिवारी सेक्टर 9, सड़क नंबर 3 स्थित अपने बंगले में पत्नी, बेटी और बीमार पिता के साथ रहते थे। शुक्रवार रात पूरा परिवार सोया हुआ था।
-
अनिमेश तिवारी और उनकी पत्नी-बेटी पीछे के कमरे में थे।
-
बुजुर्ग पिता उमेश नारायण तिवारी अलग कमरे में सो रहे थे, जहां रात करीब 2:25 बजे आग भड़क उठी।
-
आग की लपटें तेजी से फैल गईं और जब तक दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे, बुजुर्ग की जलकर मौत हो गई।
फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन बचाव में हुई देरी
आग लगने की सूचना मिलते ही जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार की टीम घटनास्थल पर पहुंची। लेकिन टीम ने पाया कि आग सिर्फ उसी कमरे तक सीमित थी, जिसमें बुजुर्ग सो रहे थे।
CG: दशगात्र में शामिल युवक की तालाब में डूबने से हुई दर्दनाक मौत….
पुलिस कर रही जांच, हादसे की वजह अब भी अज्ञात
भिलाई नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी या कोई अन्य कारण था। पुलिस फॉरेंसिक टीम की मदद से हादसे की असली वजह का पता लगाने में जुटी है।