CG- 10 शराब दुकानों का होगा स्थानांतरण, जल्द होगी शिफ्टिंग…..

25
CG- 10 शराब दुकानों का होगा स्थानांतरण, जल्द होगी शिफ्टिंग.....

महासमुंद। जिले में 10 शराब दुकानों को नए स्थानों पर शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रशासन ने संबंधित पंचायतों से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं। जल्द ही इन दुकानों को नए क्षेत्रों में स्थानांतरित किया जाएगा।

नई आबकारी नीति 2025-26 के तहत बदलाव

सरकार की नई आबकारी नीति 2025-26 के तहत, नई शराब दुकानें खोली जाएंगी और पुरानी दुकानों को स्थानांतरित किया जाएगा

  • जिन क्षेत्रों में शराब की तस्करी ज्यादा होती है, वहां नई दुकानें खुलेंगी।

  • इससे अवैध शराब तस्करी पर लगाम लगेगी और राजस्व बढ़ेगा

  • 1 अप्रैल 2025 से पहले आयुक्त आबकारी को कलेक्टर प्रस्ताव भेजेंगे।

इन स्थानों पर शिफ्ट होंगी शराब दुकानें

महासमुंद जिले की शराब दुकानों को निम्नलिखित नए स्थानों पर स्थानांतरित किया जाएगा:
✅ बेमचा रोड महासमुंद → ग्राम बम्हनी
✅ झलप → रायतुम
✅ कोमाखान → ग्राम खट्टी
✅ पिथौरा → ग्राम तेंदुकोना
✅ सरायपाली → ग्राम बिरकोल
✅ भंवरपुर → ग्राम बड़ेसाजापाली
✅ बसना → ग्राम बिरकोनी (महासमुंद)
✅ गढ़फुलझर → ग्राम तोषगांव (बसना)
✅ विदेशी मदिरा दुकान बागबाहरा → ग्राम आंवराडबरी
✅ कम्पोजिट मदिरा दुकान सुवरमार → ग्राम खम्हरिया (ब्लॉक बागबाहरा)

CGMSC घोटाला: 5 अधिकारी गिरफ्तार, EOW ने की बड़ी कार्रवाई, 411 करोड़ के घोटाले का मामला…

सरकार की योजना से क्या होगा फायदा?

✅ शराब तस्करी पर रोक लगेगी।
✅ गैरकानूनी शराब कारोबार पर नियंत्रण होगा।
✅ राजस्व में बढ़ोतरी होगी।
✅ शराब उपभोक्ताओं को वैध दुकानों से खरीद की सुविधा मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here