छत्तीसगढ़: विधानसभा में गलत जानकारी देने पर वन विभाग के 5 कर्मचारी निलंबित….

41
छत्तीसगढ़: विधानसभा में गलत जानकारी देने पर वन विभाग के 5 कर्मचारी निलंबित....

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दौरान वन विभाग के अधिकारियों द्वारा गलत जानकारी प्रस्तुत करने का मामला सामने आया है। इस गलती के चलते विभाग के 5 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया, जबकि 2 अन्य अधिकारियों के निलंबन की सिफारिश की गई है

क्या है पूरा मामला?

🔹 कांग्रेस विधायक शेषराज हरवंश ने माना (रायपुर) स्थित इंदिरा निकुंज रोपणी से जुड़े सवाल उठाए थे।
🔹 विधानसभा में दिए गए जवाब में वन विभाग के अधिकारियों ने गलत जानकारी दी
🔹 जब इस गलती का खुलासा हुआ, तो सरकार ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए

कौन-कौन हुए निलंबित?

तेजा साहू – माना नर्सरी प्रभारी
अविनाश वाल्दे – कैम्पा प्रभारी
प्रदीप तिवारी – व्यय शाखा प्रभारी
सतीश मिश्रा – परिक्षेत्र अधिकारी
अजीत डड़सेना – सहायक ग्रेड-3

इसके अलावा, दो अन्य अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की सिफारिश की गई है

CG ब्रेकिंग: एसपी ने 17 पुलिसकर्मियों का किया ट्रांसफर, जानें पूरी लिस्ट……

सरकार की सख्त चेतावनी

🔸 शासन ने स्पष्ट कर दिया है कि विधानसभा में किसी भी तरह की गलत सूचना स्वीकार नहीं की जाएगी
🔸 इस मामले में और भी अधिकारियों की जांच की जा रही है
🔸 आगे भी लापरवाह अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी

वन विभाग से जुड़े इस बड़े एक्शन के बाद सरकारी विभागों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here