गाजियाबाद। दिल्ली स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के रिटायर्ड अफसर पाती सिंह की लाश उनके गोविंदपुरम स्थित घर में मिलने से सनसनी फैल गई। शुरुआती जांच में पुलिस ने बहू को हत्या के शक में हिरासत में लिया। लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो बहू ने जो खुलासा किया, उसने सभी को चौंका दिया।
क्या था पूरा मामला?
गोविंदपुरम में स्थित तीन मंजिला मकान में रिटायर्ड अफसर पाती सिंह अपनी बहू और दो बच्चों के साथ रहते थे।
➡️ बेटे और पत्नी की मौत के बाद ससुर-बहू के बीच रिश्ते में तनाव बढ़ने लगा।
➡️ ससुर ग्राउंड फ्लोर पर, जबकि बहू बच्चों के साथ पहले फ्लोर पर रहती थी।
➡️ मकान के दूसरे फ्लोर पर एक महिला वकील किराएदार के रूप में रहती थीं।
शनिवार को महिला वकील ने पाती सिंह की लाश देखी और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
प्यार या जबरदस्ती : भांजे से प्यार में पागल मामी, 5 साल से तोड़ रही उसकी शादी…
बहू ने कबूला अपराध, बताई हैरान कर देने वाली वजह
पुलिस पूछताछ में बहू ने ससुर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि –
🗣️ “ससुर की मुझ पर बुरी नज़र थी। पति की मौत के बाद वह मुझे छेड़ते थे। जिस दिन घटना हुई, उस दिन उन्होंने झाड़ू लगाते वक्त पीछे से पकड़ लिया। बचाव में मैंने डंडे से हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गई।”
हत्या या आत्मरक्षा? पुलिस जांच में जुटी
✔️ बहू की स्वीकारोक्ति के बाद पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।
✔️ पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी।