इजराइल-अमेरिका के हमलों से दहले अरब के तीन देश, ईद से पहले तबाही का मंजर, सैकड़ों मौतें, देखें वीडियो…

31
इजराइल-अमेरिका के हमलों से दहले अरब के तीन देश, ईद से पहले तबाही का मंजर, सैकड़ों मौतें, देखें वीडियो...

मध्य पूर्व में तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इजराइल (Israel) ने एक बार फिर गाजा (Gaza) पर भीषण बमबारी की है, जिससे शहर के कई इलाकों में मलबे का ढेर लग गया है। इस बार इजराइल ने सिर्फ फिलिस्तीन ही नहीं, बल्कि लेबनान (Lebanon) में भी घातक हमले किए हैं। इसके साथ ही अमेरिका (USA) ने भी यमन (Yemen) में हमले तेज कर दिए हैं, जिससे क्षेत्र में भयावह हालात बन गए हैं।

इजराइल ने लेबनान पर किया हवाई हमला

इजराइली सेना ने हमास (Hamas) के साथ-साथ हिजबुल्लाह (Hezbollah) के खिलाफ भी सीजफायर तोड़ते हुए हमला कर दिया। शनिवार को इजराइली विमानों ने दक्षिणी और पूर्वी लेबनान के कई इलाकों को निशाना बनाया।

ये इलाके रहे टारगेट:

  • वादी जिबकिन

  • वादी अल-शौमरियाह

  • श्रीफा, फ्रुन और घंडौरिया

  • डेर कानून अल-नहर और वादी सिन्या

  • इक्लिम अल-तुफ़ा का ऊंचाई वाला क्षेत्र

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इन हमलों में एक व्यक्ति की मौत हुई और 17 लोग घायल हो गए हैं।

अमेरिका ने फिर किया यमन पर हमला

अमेरिका ने भी अपनी सैन्य कार्रवाई तेज कर दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के आदेश पर पिछले दो हफ्तों से यमन में बमबारी जारी है।

Bomb Blast: होली के दिन मस्जिद में बम धमाका, मौलाना समेत कई… जाने पूरा मामला…

शनिवार रात अमेरिका ने किए ये हमले:

  • हुदैदाह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तीन मिसाइल अटैक

  • उत्तर-पूर्वी यमन के मंजर निदेशालय पर पांच हवाई हमले

इस हमले के पीछे अमेरिका ने यमनी हूती विद्रोहियों के गाजा हमले के विरोध में खड़े होने को कारण बताया है।

मध्य पूर्व में बढ़ता युद्ध का खतरा

मिडिल ईस्ट में यह संघर्ष लगातार गंभीर होता जा रहा है। इजराइल और अमेरिका के इन हमलों से क्षेत्र में तनाव और गहरा हो गया है। आने वाले दिनों में हालात और खराब हो सकते हैं, जिससे ईद के त्यौहार पर भी मातम का साया मंडरा रहा है।

من مكان الغارة الإسرائيلية التي استهدفت حي الآثار في مدينة #صور#لبنان #الميادين_لبنان pic.twitter.com/lo6q4j2COo

— الميادين لبنان (@mayadeenlebanon) March 22, 2025

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here