CG BREAKING: वित्तीय वर्ष 2024-25: बिल जमा करने की अंतिम तिथि 24 मार्च, जानिए पूरी प्रक्रिया…..

36
CG BREAKING: वित्तीय वर्ष 2024-25: बिल जमा करने की अंतिम तिथि 24 मार्च, जानिए पूरी प्रक्रिया.....

सारंगढ़-बिलाईगढ़। वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट से संबंधित सभी देयकों के भुगतान हेतु अंतिम तिथि 24 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। ई-कुबेर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान से संबंधित सभी देयक कोषालयों और उपकोषालयों में जमा किए जा सकेंगे।

महत्वपूर्ण तिथियां

एसएनए-स्पर्श भुगतान हेतु अंतिम तिथि – 27 मार्च 2025
ई-बिल और ई-पेरोल मॉड्यूल में संशोधन एवं आपत्ति निवारण की अंतिम तिथि – 28 मार्च 2025
सभी लंबित देयकों के निपटारे की अंतिम तिथि – 30 मार्च 2025

कौन-कौन से भुगतान इस प्रतिबंध से मुक्त हैं?

  • भारत सरकार से प्राप्त निधि (शत-प्रतिशत केंद्रीय सहायता अथवा केवल केंद्रांश की राशि)

  • विधानसभा एवं राजभवन से संबंधित देयक

  • माननीय उच्च न्यायालय और अधीनस्थ न्यायालयों से जुड़े भुगतान

  • मुख्यमंत्री, मंत्रीगण एवं विधायकों के स्वेच्छानुदान मद से संबंधित देयक

महत्वपूर्ण निर्देश

🔹 24 मार्च के बाद नए भुगतान फाइल जनरेट नहीं किए जाएंगे, अतः समय पर कार्यवाही करें।
🔹 अत्यावश्यक मामलों में ई-बिल वर्क्स पोर्टल के माध्यम से विशेष अनुमति के बाद ही भुगतान संभव होगा।
🔹 सभी कोषालय 29 मार्च (शनिवार) और 30 मार्च (रविवार) को भी खुले रहेंगे, ताकि अंतिम वित्तीय लेनदेन पूरे किए जा सकें।
🔹 भारतीय रिज़र्व बैंक का ई-कुबेर पोर्टल भी 29 और 30 मार्च को खुला रहेगा।

छत्तीसगढ़ में 27 IAS और 24 IFS अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप, जांच जारी… जाने पूरा मामला…

समय पर करें कार्यवाही!

वित्त विभाग ने सभी कोषालय एवं उपकोषालय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 30 मार्च 2025 तक सभी लंबित देयकों का निपटारा सुनिश्चित करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here