रायपुर। राजधानी के शंकर नगर एक्सप्रेस-वे के नाले में एक युवक का शव संदिग्ध हालत में बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और FSL (फॉरेंसिक टीम) व डॉग स्क्वॉड को बुलाकर जांच शुरू कर दी।
हत्या कर शव फेंकने की आशंका
यह मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है, जहां युवक की हत्या कर शव नाले में फेंके जाने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस ने शव के पास से एक यामाहा मोटरसाइकिल (CG 04 PF 5676) भी बरामद की है, जिसे जब्त कर लिया गया है।
मृतक की पहचान चंपारण निवासी मेघराज के रूप में हुई
पुलिस ने शव की शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू की और मृतक की पहचान 25 वर्षीय मेघराज, निवासी चंपारण के रूप में हुई। उसके पास मिले आधार कार्ड से पुष्टि की गई है।
दुर्ग में राइस मिल में भीषण आग, मजदूरों में मचा हड़कंप, लाखों का नुकसान…
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव, पुलिस जुटी जांच में
फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या की वजह और अन्य सुराग जुटाने के लिए पुलिस जांच में जुटी हुई है।