CG- महिला डॉक्टर पर मरीज ने लगाया ऐसा संगीन आरोप, डॉक्टर को हुआ नोटिस जारी….

32
CG- महिला डॉक्टर पर मरीज ने लगाया ऐसा संगीन आरोप, डॉक्टर को हुआ नोटिस जारी....

बिलासपुर। जिला अस्पताल के 100 बिस्तर मातृ शिशु अस्पताल में एक महिला डॉक्टर पर इलाज के बदले मरीज से 6,000 रुपये रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगा है। इस मामले को लेकर सिविल सर्जन ने स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. वंदना चौधरी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। साथ ही, डॉक्टर के गर्भपात (MTP) संबंधित ऑपरेशनों पर रोक लगा दी गई है।

ऑडियो वायरल, रिश्वत मांगने का खुलासा

यह मामला तब सामने आया जब मरीज और डॉक्टर के बीच बातचीत का एक ऑडियो वायरल हो गया। ऑडियो में मरीज और उसके परिजन 2,000 रुपये देने और शेष 4,000 रुपये नहीं दे पाने की बात कर रहे हैं। इसी पर डॉक्टर भड़क गई और कथित तौर पर फोन पर दुर्व्यवहार किया।

मरीज ने सिविल सर्जन से की शिकायत

ग्राम सेमरचुंआ निवासी जमंत्री पटेल, जो नसबंदी ऑपरेशन के लिए जिला अस्पताल के स्त्री रोग वार्ड में भर्ती हुई थी, उसने इस मामले की शिकायत सिविल सर्जन से की।

रिश्वत नहीं देने पर डॉक्टर करती थी परेशान?

पीड़िता के अनुसार, डॉ. वंदना चौधरी ने इलाज के बदले 6,000 रुपये मांगे। परिजनों ने 2,000 रुपये दे दिए, लेकिन शेष 4,000 रुपये देने में असमर्थता जताई। इसके बाद, डॉक्टर ने कथित तौर पर रोजाना फोन कर परेशान करना शुरू कर दिया। पीड़िता ने गरीबी का हवाला देते हुए फीस माफ करने की गुजारिश की, जिस पर डॉक्टर ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया

सड़क हादसे में शिक्षिका की दर्दनाक मौत, परीक्षा समाप्त कर घर लौटते समय हुआ हादसा…

जांच के आदेश, आरोपी डॉक्टर पर कार्रवाई संभव

सिविल सर्जन ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो डॉक्टर पर कड़ी कार्रवाई संभव है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here