CG: ब्वॉयफ्रेंड से मिलने गई 15 साल की नाबालिक के साथ दरिंदगी…. दो दोस्त मिलकर 5 दिन तक करते रहे कुकर्म !

30
CG: ब्वॉयफ्रेंड से मिलने गई 15 साल की नाबालिक के साथ दरिंदगी.... दो दोस्त मिलकर 5 दिन तक करते रहे कुकर्म !

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा में प्रेमी से मिलने गई 15 साल की छात्रा से गैंगरेप हुआ है। उसके ब्वॉयफ्रेंड और दो दोस्त बदनाम करने की धमकी देकर 5 दिन तक रेप करते रहे। अब पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना दरिमा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, दरिमा इलाके में रिश्तेदार के घर रहकर नाबालिग छात्रा पढ़ाई कर रही थी।

9 मार्च को अपने नाबालिग प्रेमी से मिलने गई थी। तब प्रेमी उसे अपनी बुआ के मकान में ले गया। उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस बीच प्रेमी के दो दोस्त यशवंत कुमार सिंह (22 साल) और सुरेंद्र सिंह (20 साल) पहुंच गए। नाबालिग स्टूडेंट को दोनों युवकों ने बदनाम करने और जान से मारने की धमकी दी।

छात्रा को धमकी देकर उसके प्रेमी और दोनों युवक 5 दिन तक रात में बुलाकर गैंगरेप करते रहे। छात्रा ने डर से घटना की सूचना किसी को नहीं दी। वो प्रेमी के बुलाने पर रोज रात को घर से निकल जाती थी। दो से तीन घंटे बाद वापस चली जाती थी। छात्रा के रोज रात में गायब होने की जानकारी उसकी मां को रिश्तेदार ने दी। उन्होंने बताया कि, वो संदिग्ध रूप से गायब हो जाती है।

आशंका है कि, उसे लेने लड़के आते हैं। छात्रा की मां जब किशोरी को लेने पहुंची, तो छात्रा ने पूरी आपबीती बताई। सरगुजा एएसपी अमोलक सिंह ने बताया कि, पीड़ित छात्रा की मां ने दरिमा थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर दरिमा पुलिस ने मामले में नाबालिग प्रेमी,

राजधानी में युवक की एक्सप्रेस-वे नाले में लाश मिलने से इलाके में मच गया हड़कंप, FSL व डॉग स्क्वॉड को हो रही इस बात की आशंका….

यशवंत कुमार और सुरेंद्र सिंह के खिलाफ धारा 64(2)(ढ), 70(2), 71, 3(5) बीएनएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। गैंगरेप की शिकायत के बाद दरिमा पुलिस एक्टिव हुई। फिर सोमवार को नाबालिग समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को आज अंबिकापुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here