🔹 शादी के 15 दिन बाद ही बेकसूर पति का मर्डर, पुलिस ने पत्नी और प्रेमी को किया गिरफ्तार
औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक नवविवाहित दुल्हन ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची। शादी के महज 15 दिन बाद ही दूल्हे की हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में पत्नी, उसके प्रेमी और सुपारी किलर को गिरफ्तार कर लिया है।
🔹 गहने बेचकर पति की हत्या की साजिश
पुलिस के अनुसार, मृतक दिलीप पेशे से हाइड्रा ऑपरेटर था, जिसकी शादी 5 मार्च 2025 को प्रगति यादव से हुई थी। लेकिन प्रगति पहले से ही अपने गांव के अनुराग यादव के साथ प्रेम संबंध में थी। शादी के बाद दोनों एक-दूसरे से नहीं मिल पा रहे थे, इसलिए प्रगति ने अपने ही पति की हत्या की साजिश रच डाली।
🔹 WhatsApp कॉल पर दी पति की लोकेशन, 2 लाख में दी सुपारी
पति को मरवाने के लिए प्रगति ने मुंह दिखाई में मिले पैसे और अपने गहने बेचकर प्रेमी को 1 लाख रुपये एडवांस दिए। अनुराग ने 2 लाख में किलर हायर किया और WhatsApp कॉल पर पति की लोकेशन शेयर कर दी।
🔹 बाइक पर खेत ले जाकर मारी गोली
अनुराग ने अपने साथी रामजी नागर को सुपारी दी और फिर धोखे से दिलीप को बुलाकर बाइक पर बैठाया। खेत में ले जाकर उसके साथ मारपीट की और गोली मारकर फरार हो गए।
🔹 पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
मामले की जांच के बाद पुलिस ने प्रगति यादव, अनुराग यादव और सुपारी किलर रामजी नागर को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी है।