🔹 सरकारी धन का दुरुपयोग, क्लर्क ने रिश्तेदारों और कर्मचारियों के खातों का किया इस्तेमाल
रायपुर: उच्च शिक्षा विभाग को 18 लाख रुपये का चूना लगाने वाले आरोपी क्लर्क आकाश श्रीवास्तव को रायपुर पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ सरस्वती नगर पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज की गई थी।
🔹 2023-2025 के बीच किया था गबन, विभागीय जांच में खुली पोल
जानकारी के मुताबिक, आरोपी ग्रेड-2 क्लर्क आकाश श्रीवास्तव ने 2023 से 2025 के बीच अपने पद पर रहते हुए सरकारी धन को अपने और रिश्तेदारों के खातों में ट्रांसफर कर निजी उपयोग किया।
🔹 पहले हुआ निलंबित, फिर दर्ज हुआ केस
जैसे ही विभाग को इस गड़बड़ी की जानकारी मिली, 11 मार्च को क्लर्क को निलंबित कर दिया गया, और फिर 18 मार्च को एफआईआर दर्ज कराई गई।
रायपुर: रेलवे स्टेशन के पास महिला समेत दो युवक 33 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार….
🔹 सुनियोजित तरीके से किया फर्जीवाड़ा
क्लर्क ने सरकारी धन को फर्जी बैंक खातों में ट्रांसफर करने के लिए कूटरचित दस्तावेजों का इस्तेमाल किया। इतना ही नहीं, आरोपी ने अपने मोबाइल नंबर के जरिए ऑनलाइन ट्रांसफर कर रकम निकाली।
🔹 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के खातों का भी किया इस्तेमाल
अपने और रिश्तेदारों के खातों के अलावा, आरोपी ने दो दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के बैंक खातों में भी गबन की गई रकम ट्रांसफर करवाई, जिसे बाद में ऑनलाइन ट्रांसफर कर निकाल लिया।