राणा सांगा पर विवादित बयान के खिलाफ भड़का गुस्सा
भिलाई। समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा संसद में महान योद्धा राणा सांगा को लेकर दिए गए विवादित बयान पर देशभर में आक्रोश फैल गया है। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भी राजपूत समाज के लोगों ने इसका विरोध किया। मंगलवार शाम को सुपेला गदा चौक पर सर्व क्षत्रिय राजपूत समाज के सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने सांसद का पुतला बनाकर पहले उसे फांसी पर लटकाया, फिर उसे आग के हवाले कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए सांसद को संसद से निष्कासित करने की मांग की।
राजपूत समाज का बयान: राणा सांगा भारत की शान
राजपूत समाज के प्रतिनिधियों का कहना था कि राणा सांगा सिर्फ राजपूत समाज के ही नहीं, बल्कि पूरे भारत के गौरव हैं। वे भारतीय इतिहास के महानतम योद्धाओं में से एक थे, जिन्होंने देश और धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।
अखिल भारतीय क्षत्रिय राजपूत समाज के राष्ट्रीय महामंत्री दया सिंह ने कहा कि रामजी लाल सुमन का बयान न सिर्फ राजपूत समाज बल्कि सभी हिंदुओं की भावनाओं को आहत करता है। उन्होंने राज्यसभा के सभापति से सांसद पर कड़ी कार्रवाई की मांग की और संसद से निष्कासन की अपील की।
CG- पत्थर से कुचलकर पति ने की पत्नी की बेरहमी से हत्या, पुलिस ने चंद घंटों में ऐसे सुलझाया मामला….
बढ़ता आक्रोश: कार्रवाई की मांग
प्रदर्शन के दौरान फ्लाईओवर ब्रिज पर सांसद के पुतले को रस्सी से बांधकर फंदे में लटकाया गया, फिर आग लगाकर उसे जलाया गया। प्रदर्शनकारियों ने जूते-चप्पलों से पुतले पर वार कर अपनी नाराजगी जाहिर की।
अब यह मामला राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर तूल पकड़ रहा है। राजपूत समाज ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो वे देशव्यापी आंदोलन छेड़ देंगे।