छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग: दुर्ग DSP पर लगा दुष्कर्म का आरोप, FIR दर्ज….

39
छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग: दुर्ग DSP पर लगा दुष्कर्म का आरोप, FIR दर्ज....

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक डीएसपी रैंक के अधिकारी पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगा है। जामुल क्षेत्र की रहने वाली 21 वर्षीय युवती ने पद्मनाभपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई, जिसमें उसने अधिकारी पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध

पीड़िता के मुताबिक, दुर्ग पुलिस में पदस्थ डीएसपी विनोद मिंज से उसकी मुलाकात 2024 में हुई थी। समय के साथ दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और डीएसपी ने शादी का प्रस्ताव रखा। युवती उनकी बातों में आ गई, लेकिन अब जब शादी की बात आई तो आरोपी ने इनकार कर दिया।

पहले से शादीशुदा निकला आरोपी

युवती का दावा है कि डीएसपी पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं, लेकिन उसने यह सच्चाई छुपाई। शादी का दबाव डालने पर आरोपी ने मारपीट की और गाली-गलौच कर धमकाया।

CG हाईकोर्ट के तीन अतिरिक्त जजों का कार्यकाल बढ़ा, केंद्र सरकार की मंजूरी…..

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पीड़िता की शिकायत के आधार पर पद्मनाभपुर पुलिस ने 26 मार्च 2025 को आरोपी डीएसपी विनोद मिंज के खिलाफ BNS की धारा 115(2), 296, 351(3), 69 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here