मुंगेली: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव मसना गांव के पास धान के खेत में पाया गया। मृतक की पहचान 70 वर्षीय दरबारी कश्यप के रूप में हुई है, जो पीपरखूंटा गांव के निवासी थे।
तीन दिन से लापता थे बुजुर्ग
दरबारी कश्यप 22 मार्च को मसना गांव में आयोजित रासलीला कार्यक्रम देखने गए थे। 25 मार्च को वह अपने गांव लौटने के लिए निकले लेकिन घर नहीं पहुंचे।
खेत में मिला शव, नाक से निकला खून
27 मार्च की सुबह ग्रामीणों ने मसना से पीपरखूंटा जाने वाले रास्ते पर धान के खेत में उनका शव देखा। जांच के दौरान नाक से खून निकलने के निशान पाए गए, जिससे मामला संदिग्ध लग रहा है।
पुलिस जांच में जुटी
ग्रामीणों की सूचना पर लोरमी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर पंचनामा किया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।