BREAKING : भिलाई इस्पात संयंत्र में भीषण आग, करोड़ों का हुआ नुकसान….

41
BREAKING : भिलाई इस्पात संयंत्र में भीषण आग, करोड़ों का हुआ नुकसान....

दुर्ग: भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) के कोकोवन डिपार्टमेंट में एक बार फिर भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। सुबह 6 बजे लगी आग से पूरे प्लांट में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में करोड़ों का नुकसान हुआ, हालांकि किसी जनहानि की सूचना नहीं है।

3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू

BSP के दमकल कर्मियों ने 5 दमकल वाहनों की मदद से लगभग 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाने में सफलता पाई। लेकिन इस घटना के बाद फिर से सुरक्षा उपायों पर सवाल उठने लगे हैं।

70-80 मीटर कन्वेयर बेल्ट जलकर खाक

जानकारी के अनुसार, कोकोवन बैटरी 9 और 10 के पीछे कन्वेयर बेल्ट नंबर 4 में आग लगी थी, जिससे लगभग 70-80 मीटर बेल्ट पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। इसके अलावा, बेल्ट को चलाने वाली मशीनरी और केबल भी जल गए

आग लगने की वजह और लापरवाही के आरोप

सूत्रों के अनुसार, कोकोवन बैटरी में कोयले को ठंडा करने के बाद उसमें नेप्था लिक्विड का छिड़काव किया जाता है, जिसके बाद उसे कन्वेयर बेल्ट से पाउडर बनाने के लिए दूसरे विभाग में भेजा जाता है। आशंका है कि कोयले में लगी आग के कारण यह हादसा हुआ

CG ब्रेकिंग: महादेव सट्टा ऐप केस: ASP अभिषेक माहेश्वरी के घर CBI की दोबारा छापेमारी!

  • नाइट शिफ्ट के ड्यूटी कर्मचारी की लापरवाही मानी जा रही है, क्योंकि जब तक बेल्ट पूरी तरह जलकर गिर नहीं गया, तब तक दमकल को सूचना नहीं दी गई।

  • आग फैलने में लगभग 2-3 घंटे का समय लगा, लेकिन समय रहते चेतावनी नहीं दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here