छत्तीसगढ़: 3 पटवारी निलंबित, 9 को कारण बताओ नोटिस जारी! जानिए पूरा मामला….

44
छत्तीसगढ़: 3 पटवारी निलंबित, 9 को कारण बताओ नोटिस जारी! जानिए पूरा मामला....

सारंगढ़-बिलाईगढ़: केंद्र सरकार की एग्रीस्टेक परियोजना के तहत डिजिटल क्रॉप सर्वे को 31 मार्च तक पूरा करने का निर्देश दिया गया था। लेकिन इस कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने तीन पटवारियों को निलंबित कर दिया है, जबकि 9 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

क्यों हुई कार्रवाई?

जिन तीन पटवारियों को निलंबित किया गया है, उनके खिलाफ निम्नलिखित आरोप लगे हैं:
डिजिटल क्रॉप सर्वे में रुचि नहीं लेना
सर्वेयरों को खसरा आवंटित करने में देरी करना
सर्वे किए गए खसरों का अनुमोदन नहीं करना

निलंबित पटवारी:

  • वीरेंद्र राजपूत

  • रॉबिंस भारद्वाज

  • ऋषि सिन्हा

इन अधिकारियों को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1966 के तहत निलंबित कर नियमित जीवन निर्वाह भत्ता देने का आदेश जारी किया गया है।

9 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस

इसके अलावा, जिन 9 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है, वे हैं:

  • सुरेश कुमार निराला

  • राजेश साहू

  • प्रांजल स्वर्णकार

  • मुकेश कुमार जोल्हे

  • मनोज अनंत

  • कृष्ण कुमार साहू

  • गीता प्रसाद जांगड़े

  • डेजी रात्रे

  • चंद्रशेखर खड़िया

छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी टाइमिंग में बदलाव: 1 अप्रैल से नए समय पर संचालित होंगे केंद्र….

क्या होगी आगे की कार्रवाई?

  • यदि इन पटवारियों का उत्तर संतोषजनक नहीं पाया गया, तो आगे की सख्त कार्रवाई की जा सकती है।

  • कलेक्टर ने साफ कर दिया है कि डिजिटल क्रॉप सर्वे में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here