दर्दनाक सड़क हादसा: नदी में बोलेरो गिरने से बड़ा हादसा: दो की मौके पर ही मौत, सात लोग गंभीर रूप से घायल…..

34
दर्दनाक सड़क हादसा: नदी में बोलेरो गिरने से बड़ा हादसा: दो की मौके पर ही मौत, सात लोग गंभीर रूप से घायल.....

पेंड्रा में दर्दनाक सड़क हादसा, बोलेरो नदी में गिरी

पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जहां एक तेज रफ्तार बोलेरो नदी में गिर गई। इस दुर्घटना में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कैसे हुआ हादसा?

मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा पेंड्रा थाना क्षेत्र के कोटमी कल सोन नदी पर हुआ। बोलेरो में सवार आठ लोग मनेंद्रगढ़-बैकुंठपुर जिले से बिलासपुर की ओर जा रहे थे। जब वाहन सोन नदी के पुल पर पहुंचा, तो उसी समय पुल के ऊपर खड़ी एक महिला फूल विसर्जन कर रही थी।

इसी दौरान बोलेरो चालक बाबूलाल चौधरी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी महिला को टक्कर मारते हुए पुल के नीचे गिर गई।

चालक और महिला की मौत, 7 घायल

  • इस हादसे में चालक बाबूलाल चौधरी और रमिताबाई की मौके पर ही मौत हो गई।

  • बोलेरो में सवार 7 अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

  • सभी घायलों को गौरेला जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रशासन ने संभाली स्थिति

घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर लीना मंडावी, एसडीएम अमित बेक, एसडीओपी निकिता तिवारी सहित अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों का हाल जाना और समुचित इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

रायपुर: बोरियों में मिले तीन गौवंश के शव, गौ हत्या का मामला दर्ज….

स्थानीय लोगों में दहशत

इस दर्दनाक हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को बचाने में मदद की। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here