₹2,695 करोड़ की लागत से रेलवे नेटवर्क को मिलेगा नया आयाम
बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ में रेलवे बुनियादी ढांचे को मजबूती देने के लिए 7 नई रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखी और 4 महत्वपूर्ण परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया। इन परियोजनाओं की कुल लागत ₹2,695 करोड़ है। इसके साथ ही अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाई गई।
ये हैं 7 नई रेलवे परियोजनाएं
1️⃣ खरसिया-झाराडीह (पांचवी लाइन) – 6 किमी (लागत: ₹80 करोड़)
2️⃣ सरगबुंदिया-मड़वारानी (तीसरी एवं चौथी लाइन) – 12 किमी (लागत: ₹168 करोड़)
3️⃣ दाधापारा-बिल्हा-दगोरी (चौथी लाइन) – 16 किमी (लागत: ₹256 करोड़)
4️⃣ निपनिया-भाटापारा-हथबंद (चौथी लाइन) – 23 किमी (लागत: ₹347 करोड़)
5️⃣ भिलाई-भिलाई नगर-दुर्ग लिंक केबिन (चौथी लाइन) – 12 किमी (लागत: ₹233 करोड़)
6️⃣ राजनांदगांव-डोंगरगढ़ (चौथी लाइन) – 31 किमी (लागत: ₹328 करोड़)
7️⃣ करगी रोड-सल्का रोड (तीसरी लाइन) – 8 किमी (लागत: ₹95 करोड़)
🇮🇳 राष्ट्र को समर्पित 4 रेलवे परियोजनाएं
✅ राजनांदगांव-बोरतलाव (तीसरी लाइन) – 48 किमी (लागत: ₹747 करोड़)
✅ मंदिर हसौद-केन्द्री-अभनपुर (नई रेल लाइन) – 26 किमी (लागत: ₹353 करोड़)
✅ दुर्ग-रायपुर (ऑटोमैटिक सिग्नलिंग) – 37 रेल किमी (लागत: ₹88 करोड़)
✅ छत्तीसगढ़ में शत-प्रतिशत रेलवे लाइन का विद्युतीकरण पूरा
मेमू ट्रेन सेवा का शुभारंभ
रूट: अभनपुर-रायपुर (व्हाया-मंदिर हसौद)
🔹 यह ट्रेन नया रायपुर, अभनपुर और रायपुर के यात्रियों को सुगम यात्रा सुविधा देगी।
🔹 सरकारी कर्मियों, व्यापारियों और छात्रों को समय और धन की बचत होगी।
इन रेलवे परियोजनाओं से छत्तीसगढ़ को क्या लाभ?
– तेज और सुविधाजनक रेल यात्रा: नई लाइनों के जुड़ने से ट्रेनों की गति और उनकी संख्या बढ़ेगी।
– रेलवे यातायात में सुधार: तीसरी, चौथी और पांचवी लाइन बनने से ट्रेनें समय पर चलेंगी।
– माल परिवहन को बढ़ावा: उद्योगों के लिए कोयला, इस्पात और अन्य माल की ढुलाई आसान और तेज़ होगी।
– राज्य के विकास को बढ़ावा: नया रायपुर को सीधे रेलवे नेटवर्क से जोड़ा जाएगा, जिससे व्यापार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा।
CG BREAKING: CGST टीम की बड़ी कार्रवाई: 10 करोड़ की टैक्स चोरी में कारोबारी गिरफ्तार….
इस ऐतिहासिक मौके पर कौन-कौन रहे मौजूद?
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री अरुण साव एवं विजय शर्मा सहित रेलवे, एनटीपीसी और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।