पुलिस ने 4 दिन में सुलझाया मामला, मास्टरमाइंड निकला पूर्व पुलिसकर्मी
रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस ने खरोरा थाना क्षेत्र में 4 दिन पहले हुई केवराडीह डकैती का खुलासा कर दिया है। इस वारदात का मास्टरमाइंड रिटायर्ड पुलिस हवलदार निकला, जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। हैरानी की बात यह है कि इस गिरोह में एसपी बलौदाबाजार के दफ्तर का बाबू भी शामिल था।
कैसे हुआ खुलासा?
➡️ डकैती के बाद पुलिस ने जांच तेज की
➡️ क्राइम ब्रांच ने आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की
➡️ 9 आरोपियों को हिरासत में लिया गया
➡️ मास्टरमाइंड निकला पूर्व पुलिस हवलदार
6-7 लाख की लूटपाट, पुलिस कर रही गहन पूछताछ
राधेलाल भारद्वाज के घर से लुटेरों ने 6-7 लाख रुपये नकद व अन्य सामान लूट लिया था। पुलिस सभी आरोपियों से क्राइम ब्रांच में गहन पूछताछ कर रही है ताकि गिरोह के बाकी सदस्यों तक पहुंचा जा सके।
गिरोह में और कौन-कौन? जांच जारी
➡️ पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है
➡️ आरोपी पहले भी कई वारदातों में शामिल रह चुके हैं
➡️ आज शाम तक पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी
✅ इस घटना ने फिर साबित कर दिया कि अपराधी कोई भी हो, कानून के शिकंजे से बच नहीं सकता।