CG- सब्जी की गाड़ी में छिपाकर ले जा रहे थे 36 लाख का गांजा, पुलिस ने इस तरह किया भंडाफोड़

31
सब्जी की गाड़ी में छिपाकर ले जा रहे थे 36 लाख का गांजा, पुलिस ने इस तरह किया भंडाफोड़

सब्जी की कैरेट्स के नीचे छिपाया था 36 लाख का गांजा

डोंगरगढ़। राजनांदगांव पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 243.54 किलो गांजा बरामद किया है। तस्कर इसे सब्जी की गाड़ी में छिपाकर मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र तक पहुंचाने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता से उनकी योजना विफल हो गई।

पुलिस की नाकेबंदी में फंसे तस्कर, एक फरार

सूचना मिलने पर एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के नेतृत्व में बोरतलाव पुलिस टीम ने डोंगरगढ़-महाराष्ट्र मार्ग पर नाकेबंदी की।

संदिग्ध बोलेरो पिकअप (CG-10-BQ-0634) को रोका गया।
गाड़ी में सवार तस्कर भागने लगे, लेकिन दो पकड़े गए।
एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

सब्जी के नीचे छिपा था गांजे का जखीरा

गाड़ी की तलाशी लेने पर 08 प्लास्टिक बोरियों में भरा 243.54 किलो गांजा बरामद हुआ।

गांजे की बाजार कीमत – ₹36.53 लाख
बोलेरो पिकअप जब्त – ₹5 लाख
4 मोबाइल फोन जब्त – ₹11,000

Breaking: नर्स ने की टीकाकरण में लापरवाही, डबल डोज से मासूम की हुई मौत…

गिरफ्तार तस्करों का आपराधिक इतिहास

🔹 दिलावर अली (46), झलमला, जिला बिलासपुर – हत्या और चोरी के कई मामलों में आरोपी।
🔹 संतोष पाल (36), नक्टा, जिला रायपुर – पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत कई बार गिरफ्तार हो चुका है।

पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here