UPI नियमों में बड़ा बदलाव: Google Pay, PhonePe, Paytm यूजर्स के लिए जरूरी अपडेट….

42
UPI नियमों में बड़ा बदलाव: Google Pay, PhonePe, Paytm यूजर्स के लिए जरूरी अपडेट....

🔹 1 अप्रैल से बदले UPI ट्रांजेक्शन के नियम
🔹 Inactive मोबाइल नंबर से नहीं होगा UPI पेमेंट
🔹 NPCI ने साइबर अपराध रोकने के लिए उठाया कदम
🔹 Google Pay, PhonePe, Paytm यूजर्स के लिए जरूरी अलर्ट

UPI यूजर्स के लिए नया नियम, इन नंबरों पर नहीं होगा पेमेंट

👉 आज से (1 अप्रैल 2025) Google Pay, PhonePe और Paytm यूज करने वाले यूजर्स के लिए UPI से जुड़े नियम बदल गए हैं
👉 NPCI (नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) ने उन मोबाइल नंबरों को UPI से हटाने के निर्देश दिए हैं, जो लंबे समय से इनएक्टिव हैं
👉 अगर आपका बैंक अकाउंट किसी पुराने या बंद नंबर से लिंक है, तो UPI ट्रांजेक्शन फेल हो सकता है

क्यों लिया गया यह फैसला?

✅ NPCI ने साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया है।
✅ पुराने और इनएक्टिव मोबाइल नंबरों को हटाने से धोखाधड़ी के मामलों में कमी आएगी।
✅ अगर टेलीकॉम कंपनियां पुराने नंबर किसी और को जारी कर देती हैं, तो इससे गलत ट्रांजेक्शन और फ्रॉड का खतरा बढ़ सकता है।

क्या होगा अगर आपका नंबर Inactive है?

– अगर आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक है, लेकिन वह Inactive हो चुका है, तो आपको UPI इस्तेमाल करने में दिक्कत हो सकती है।
– UPI ट्रांजेक्शन के लिए मोबाइल नंबर ही आपकी पहचान का आधार होता है।
– गलत नंबर लिंक होने पर आपका पैसा किसी और के अकाउंट में जा सकता है।
– सुनिश्चित करें कि आपका बैंक अकाउंट एक Active नंबर से लिंक हो।

Ghibli Trends का जलवा, कुछ ही घंटों में ChatGPT को मिले लाखों नए यूजर्स….

यूजर्स को क्या करना चाहिए?

✔️ अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को चेक करें।
✔️ अगर नंबर Inactive हो चुका है, तो तुरंत बैंक में अपडेट कराएं।
✔️ UPI पेमेंट से पहले अपने लिंक्ड नंबर को वैरिफाई करें।
✔️ साइबर फ्रॉड से बचने के लिए बैंकिंग अलर्ट और गाइडलाइंस को फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here