भिलाई: फैक्ट्री के कुएं में मिला सुरक्षा गार्ड का शव, मचा हड़कंप… परिजनों को इस बात की हो रही आशंका…..

40
भिलाई: फैक्ट्री के कुएं में मिला सुरक्षा गार्ड का शव, मचा हड़कंप... परिजनों को इस बात की हो रही आशंका.....

सीसीटीवी फुटेज में हुआ बड़ा खुलासा

छत्तीसगढ़ के भिलाई (Bhilai) में जामुल थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित उषा रबर फैक्ट्री के कुएं में सुरक्षा गार्ड का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान उपेंद्र सिंह (70) के रूप में हुई। पहले परिजनों ने हत्या की आशंका जताई, लेकिन सीसीटीवी फुटेज की जांच में सामने आया कि उनकी मौत कुएं में गिरने से हुई

कैसे हुआ हादसा?

✔️ उपेंद्र सिंह की ड्यूटी शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक थी
✔️ रात 12 बजे गश्त के दौरान वे फैक्ट्री के चारों ओर घूम रहे थे
✔️ कुएं के पास लोहे के एंगल रखे होने के कारण उन्हें कुआं नजर नहीं आया
✔️ पैर फिसलने से वे सीधे 12 फीट गहरे कुएं में गिर गए
✔️ सुबह 6 बजे घर न पहुंचने पर परिजनों ने फैक्ट्री में खोजबीन शुरू की
✔️ सुबह 10 बजे क्रेन की मदद से शव को बाहर निकाला गया

परिजनों का फैक्ट्री प्रबंधन पर आरोप

👉 सुरक्षा उपायों की कमी के कारण हुआ हादसा
👉 यदि कुएं को कवर किया गया होता, तो यह दुर्घटना टल सकती थी
👉 फैक्ट्री संचालक ने 4 लाख रुपए देकर मामला दबाने की कोशिश की
👉 परिजनों ने फैक्ट्री में हंगामा किया और कार्रवाई की मांग की

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

लक्ष्मी विहार, जय अंबे शोरूम के पीछे जामुल वार्ड-4 के निवासी उपेंद्र सिंह अपनी ड्यूटी पर समय पर पहुंचे थे।
रात 12 बजे फैक्ट्री के वर्कशॉप-1 और वर्कशॉप-2 का दौरा करने के बाद पीछे की तरफ गए
– कुएं के पास रखे लोहे के एंगल की वजह से कुएं का 1-1.25 फीट का गैप नजर नहीं आया
अंधेरे में चलते हुए वे कुएं में गिर गए और पूरी रात वहीं पड़े रहे।
सुबह शव पानी में तैरता मिला, जिसे बाद में बाहर निकाला गया

दिल दहला देने वाली वारदात: महिला सरपंच की ताबड़तोड़ गला रेतकर बेरहमी से कर दी हत्या….

अब क्या होगा आगे?

🔹 पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भेजा
🔹 परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है
🔹 क्या पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई करेगी?
🔹 क्या फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप में केस दर्ज होगा?

इस घटना ने इंडस्ट्रियल सेफ्टी को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here