बिलासपुर: बोर्ड परीक्षा में नकल करवाने वाली शिक्षिका सस्पेंड
बिलासपुर। 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में नकल पर रोक लगाने के लिए शिक्षा विभाग ने जिले में 6 उड़नदस्ता दलों का गठन किया था, जिनमें 36 अधिकारी शामिल थे। लेकिन इस दौरान जिले में एक भी छात्र नकल करते नहीं पाया गया। हालांकि, शहर के उसलापुर स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल में एक महिला लेक्चरर को नकल कराते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया, जिसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया है।
कड़ी निगरानी के बावजूद शिक्षिका पकड़ी गई
बोर्ड परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं और उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य जारी है। परीक्षा के दौरान माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी और संभागीय अधिकारियों को नकल रोकने के लिए कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए थे। इसके तहत जिले में 6 विशेष उड़नदस्ता दल गठित किए गए, जिनमें प्रत्येक दल में 6 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी।
परीक्षा केंद्र में छापा, शिक्षिका रंगे हाथों पकड़ी गई
17 मार्च को लोक शिक्षण संचालनालय के अधिकारियों ने औचक निरीक्षण के दौरान हायर सेकेंडरी स्कूल, उसलापुर का दौरा किया। उस समय 10वीं कक्षा की सामाजिक अध्ययन की परीक्षा चल रही थी। निरीक्षण के दौरान कक्ष क्रमांक-5 में ड्यूटी पर तैनात लेक्चरर रंजना शर्मा को छात्रों को प्रिंटेड नकल सामग्री देते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
छत्तीसगढ़ में जेल, स्कूल और जल संसाधन विभाग में प्रशासनिक तबादले, देखे पूरी लिस्ट…
DPI ने तत्काल किया निलंबन
घटना के बाद शिक्षा विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए दोषी शिक्षिका को निलंबित कर दिया है। इस मामले ने शिक्षा विभाग की सख्ती और नकल पर लगाम लगाने की प्रतिबद्धता को लेकर नए सवाल खड़े कर दिए हैं।