रायपुर। छत्तीसगढ़ डाक सर्किल के निदेशक दिनेश मिस्त्री को एक वर्ष का सेवा विस्तार (एक्सटेंशन) दिया गया है। 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी मिस्त्री ने अपने गृह प्रदेश छत्तीसगढ़ में एक्सटेंशन की मांग की थी, जिसे मंजूरी मिल गई है। वे कोरबा के मूल निवासी हैं और अपनी सेवाएं जारी रखेंगे।
भोपाल और मैसूर के निदेशकों को भी मिला एक्सटेंशन
दिनेश मिस्त्री के अलावा, भोपाल सर्किल के निदेशक पवन डालमिया और पोस्टल ट्रेनिंग सेंटर मैसूर के निदेशक आशीष सिंह को भी सेवा विस्तार मिला है। आशीष सिंह बिलासपुर के मूल निवासी हैं।
छत्तीसगढ़ में मौसम का बदला मिजाज, 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना….
डाक विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले
देशभर में डाक विभाग के 19 सर्किल निदेशकों के तबादले किए गए हैं। यह प्रशासनिक निर्णय डाक सेवाओं में सुधार और सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है।