छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिले 3 नए अतिरिक्त जज, मुख्य न्यायाधिपति ने दिलाई शपथ….

37
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिले 3 नए अतिरिक्त जज, मुख्य न्यायाधिपति ने दिलाई शपथ....

न्यायिक व्यवस्था को मिला नया बल

रायपुर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर में तीन नए अतिरिक्त न्यायाधीशों ने आज शपथ ग्रहण की।
👉 जस्टिस सचिन सिंह राजपूत
👉 जस्टिस राधा किशन अग्रवाल
👉 जस्टिस संजय कुमार जायसवाल

मुख्य न्यायाधिपति रमेश सिन्हा ने उच्च न्यायालय के कोर्ट हॉल में तीनों जजों को शपथ दिलाई।
इस ऐतिहासिक मौके पर सभी न्यायमूर्ति, वरिष्ठ अधिवक्ता और न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे।

नियुक्ति की आधिकारिक घोषणा

🔹 26 मार्च 2025 को विधि एवं विधायी कार्य विभाग, नई दिल्ली द्वारा इन नियुक्तियों को एक वर्ष की अतिरिक्त अवधि के लिए अधिसूचित किया गया था।
🔹 इसके तहत तीनों जज अगले एक साल तक छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में न्यायिक जिम्मेदारियां निभाएंगे।

शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन रहा मौजूद?

✔️ महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन. भारत
✔️ डिप्टी सॉलिसिटर जनरल रमाकांत मिश्रा
✔️ वरिष्ठ अधिवक्ता एवं उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के पदाधिकारी
✔️ न्यायिक अधिकारी, रजिस्ट्री, ज्युडिशियल एकेडमी और विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी

क्या होगा इसका असर?

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में लंबित मामलों के निपटारे में तेजी आएगी।
न्यायिक कार्यों की दक्षता में सुधार होगा।
राज्य की न्याय व्यवस्था को और अधिक मजबूती मिलेगी।

5 साल के लिए ब्लैकलिस्ट हुए कांग्रेसी ठेकेदार, निगम और स्मार्ट सिटी टेंडर में कर रहा था गड़बड़ी….

आगे क्या?

✔️ तीनों नए अतिरिक्त जज अब हाईकोर्ट में विभिन्न मामलों की सुनवाई करेंगे।
✔️ इनकी नियुक्ति से न्यायिक प्रक्रिया को अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here