‘मम्मी-पापा मुझे माफ करना’, प्रताड़ना से तंग आकर पति ने किया सुसाइड, कहा- मेरी पत्नी साले के साथ…. 

41
'मम्मी-पापा मुझे माफ करना', प्रताड़ना से तंग आकर पति ने किया सुसाइड, कहा- मेरी पत्नी साले के साथ…. 

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले युवक ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है। जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार सास, ससुर और दोनों साले को ठहराया है। युवक ने सरकार से न्याय कि गुहार लगाते हुए कहा कि मेरे माता-पिता को बच्चों की कस्टडी दे दी जाए।

मेरी पत्नी में कोई कमी नहीं थी

युवक ने सुसाइड नोट में लिखा कि मम्मी पापा माफ करना, मैं आप लोगों को आज छोड़ कर जा रहा हूं। मेरी पत्नी चंचल में कोई कमी नहीं थी। पर जो मेरी सास सुधा सिंह, मेरे ससुर हरिकेश सिंह और मेरे दोनों साले आलोक और अविनाश सिंह मेरी मौत के जिम्मेदार है। आलोक के ऊपर खुद दहजे प्रथा का मुकदमा चल रहा है। मेरी अंतिम ईच्छा यह है कि मेरे दोनों बच्चों की कस्टडी मेरे मां औ बाप को दे दिया जाए।

26 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या, परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़, जानें पूरी घटना….

मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे

युवक ने आगे लिखा कि अविनाश जब भी बेंगलुरू से आता है। तब-तब मेरी बीवी को बहला के उसे मुझे मानसिक तनाव देता था। मैं हर तीन महीने में अपनी पत्नी के लिए गहने बनवाता था। हर महीने SIP जमा करता था। होली के समय से अविनाश और आलोक मेरे सास मां बाप से अलग रहने के लिए कहती थी। जिस मां बाप ने कई कष्ट सहकर मुझे बड़ा किया। अंत :मेरी सरकार से प्रार्थना है कि मेरे गोविंद और गोपाल को मां बाप को दे दिया जाए और मुझे न्याय प्राप्त किया जाए।

बताया जा रहा है कि युवक की शादी तीन साल पहले हुई थी। शादी के कुछ महीने अच्छे से गुजरे लेकिन बाद में ससुराल वालों ने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया और दामाद को प्रताड़ित करने लगे। मृतक के पिता 2 वर्ष पहसे उत्तर प्रदेश पुलिस के दारोगा पद से रिटायर हुई थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here