छत्तीसगढ़ रेल यात्रियों के लिए अलर्ट! अप्रैल-मई में 50 ट्रेनें रद्द, रूट डायवर्जन और स्टेशन परिवर्तन…

39
छत्तीसगढ़ रेल यात्रियों के लिए अलर्ट! अप्रैल-मई में 50 ट्रेनें रद्द, रूट डायवर्जन और स्टेशन परिवर्तन...

रेलवे प्रोजेक्ट के चलते 23 अप्रैल से 6 मई तक बड़ा असर

Hindi Subheading: रेल यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी, वैकल्पिक साधनों का करना होगा इस्तेमाल

रायपुर। छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर है। रेलवे ने कुल 50 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि कई ट्रेनों के रूट और अंतिम स्टेशन में परिवर्तन किया गया है। यह बदलाव 23 अप्रैल से 6 मई 2025 के बीच लागू रहेगा।

रेलवे की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, राजनांदगांव-कलमना रेलखंड में तीसरी लाइन को गोंदिया स्टेशन से जोड़ा जा रहा है। इस कार्य के चलते यह निर्णय लिया गया है। इस परियोजना की कुल लंबाई 228 किलोमीटर है और इसमें 3540 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

रद्द की गई ट्रेनों की सूची (मुख्य ट्रेनों पर फोकस)

Hindi Subheading: ये प्रमुख ट्रेनें रहेंगी प्रभावित – यात्रा से पहले चेक करें

  • गोंदिया-कटंगी मेमू स्पेशल (78803/78804) – 25 अप्रैल से 6 मई तक रद्द

  • रायपुर-नैनपुर पैसेंजर (58205/58206) – 4 व 5 मई को रद्द

  • गोंदिया-नैनपुर मेमू (68743/68744) – 5 मई को रद्द

  • झारसुगड़ा-गोंदिया मेमू (68861/68862) – 2 से 7 मई तक रद्द

  • रीवा-नैनपुर एक्सप्रेस (11753/11754) – अप्रैल-मई में चयनित तिथियों में रद्द

  • ओखा-हावड़ा एक्सप्रेस (22905/22906) – 4 व 6 मई को रद्द

  • लोकमान्य तिलक-पूरी एक्सप्रेस (12145/12146) – 4 व 6 मई को रद्द

  • वंदे भारत (बिलासपुर-नागपुर) (20825/20826) – 5 मई को रद्द

  • पूरी-सूरत एक्सप्रेस (22827/22828) – 4 व 6 मई को रद्द

  • चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस (12851/12852) – 4 व 5 मई को रद्द

  • हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस (17005/17006) – 1 व 4 मई को रद्द

  • कामाख्या-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (22511/22512) – 3 व 6 मई को रद्द

👉 पूर्ण सूची ऊपर दी गई है, कृपया अपनी यात्रा तिथि के अनुसार संबंधित ट्रेन की स्थिति चेक करें।

बदले गए रूट और स्टेशन

Hindi Subheading: कुछ ट्रेनों का मार्ग और अंतिम स्टेशन में बदलाव

  • बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस (20843) – अब कटनी, जबलपुर, इटारसी होते हुए चलेगी (5 मई)

  • शालीमार से चलने वाली ट्रेनों का मार्ग भी बदला गया है – पूरी सूची जल्द जारी होगी

CG – पुलिस पूछताछ के बाद युवक ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाए ये गंभीर आरोप, जाने क्युआ है पूरा मामला….

क्या करें यात्री?

Hindi Subheading: यात्रा से पहले रेलवे की वेबसाइट या हेल्पलाइन से जानकारी लें

  • रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा पर निकलने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति IRCTC या रेलवे हेल्पलाइन पर चेक करें।

  • वैकल्पिक साधनों का उपयोग करें, विशेषकर जिन यात्रियों को दक्षिण भारत, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान जाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here