छत्तीसगढ़ सड़क हादसा: बारात से लौटते वक्त दर्दनाक एक्सीडेंट, दो शिक्षकों की हुई निर्मम मौत….

42
छत्तीसगढ़ सड़क हादसा: बारात से लौटते वक्त दर्दनाक एक्सीडेंट, दो शिक्षकों की हुई निर्मम मौत....

कोरबा जिले में रविवार रात एक भीषण सड़क हादसे में दो शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब चारों शिक्षक एक बारात से लौट रहे थे।

तेज रफ्तार बनी काल: कार पेड़ से टकराई, दो की मौके पर मौत

कोरबा (छत्तीसगढ़): रविवार देर रात दीपका-कुचेना मार्ग पर शक्तिनगर के पास एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई
कार में सवार चारों व्यक्ति सेंट जेवियर स्कूल, कोरबा के कर्मचारी थे, जो एक बारात से लौट रहे थे।

मृतकों की पहचान: 31 वर्षीय हिमांशु सिंह और 30 वर्षीय सुभम दीप

हादसे में कार की आगे की सीट पर बैठे खरमोरा निवासी हिमांशु सिंह (31) और एमपी नगर निवासी सुभम दीप (30) की मौके पर ही मौत हो गई।
दोनों शिक्षक सेंट जेवियर स्कूल में कार्यरत थे।

दो शिक्षक गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती

पीछे की सीट पर बैठे चंद्रभान और सत्यदेव हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
उन्हें कोरबा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

भिलाई में अधजली लाश मिलने से मचा हड़कंप, हत्या की आशंका तेज़….

पुलिस ने किया पंचनामा, जांच जारी

दीपका थाना प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक खगेश राठौर ने बताया कि मौके पर पहुंच कर शवों का पंचनामा किया गया।
पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार और नियंत्रण खोना बताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here