गांजा तस्कर गिरफ्तार: ओडिशा से ला रहा था 2 किलो से ज्यादा माल, पुलिस ने इस तरह घेरे में लेकर किया गिरफ्तार…

49
गांजा तस्कर गिरफ्तार: ओडिशा से ला रहा था 2 किलो से ज्यादा माल, पुलिस ने इस तरह घेरे में लेकर किया गिरफ्तार...

लैलूंगा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, NDPS एक्ट के तहत सप्लायर को भेजा गया जेल

पुलिस की सटीक कार्रवाई, गांजा सप्लायर धराया

रायगढ़ (छत्तीसगढ़): मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश पर लैलूंगा पुलिस ने एक अहम कार्रवाई करते हुए 2 किलो 250 ग्राम गांजा के साथ एक सप्लायर को गिरफ्तार किया है।

गांजा लाकर बेचने की थी तैयारी, पैदल रास्ते में पकड़ा गया आरोपी

थाना प्रभारी विजय चेलक को मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने भूती भौवना मुड़ापारा क्षेत्र में घेराबंदी की।
आरोपी प्रेमसाय चौहान (60 वर्ष), निवासी मुड़ापारा थाना लैलूंगा, पैदल गांजा लेकर आ रहा था।

झोले में छुपा रखा था गांजा, बाजार मूल्य 22,500 रुपये

तलाशी में आरोपी के कपड़े के झोले से दो पैकेट में 1-1 किलो और एक पॉलिथीन में 250 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
कुल 2 किलो 250 ग्राम गांजा, जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹22,500 बताई जा रही है।

गांजे का नहीं मिला कोई वैध दस्तावेज, NDPS एक्ट में केस दर्ज

आरोपी के पास गांजे का कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला।
उसे एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

छत्तीसगढ़ रेल यात्रियों के लिए अलर्ट! अप्रैल-मई में 50 ट्रेनें रद्द, रूट डायवर्जन और स्टेशन परिवर्तन…

पुलिस टीम की सक्रियता से मिली सफलता

इस कार्रवाई में एसडीओपी सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी विजय चेलक के नेतृत्व में
सहायक उपनिरीक्षक चंदन नेताम, आरक्षक सुरेश मिंज और मनीष पटनायक की अहम भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here