नवमी के दिन कन्या भोज में शामिल होने निकली थी बच्ची, वापस नहीं लौटी
दुर्ग (छत्तीसगढ़): नवमी के पावन अवसर पर उरला क्षेत्र की रहने वाली 6 साल की मासूम बच्ची अपने मोहल्ले की अन्य बच्चियों के साथ कन्या भोज के लिए घर से निकली थी। लेकिन दोपहर तक घर वापसी नहीं होने पर परिजन परेशान हो उठे और उन्होंने बच्ची की तलाश शुरू की।
कार में मिला शव, मोहल्ले में पसरा मातम
तलाश के दौरान घर के पास खड़ी एक कार में बच्ची का शव मिला, जिसके बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
परिजनों और स्थानीय लोगों ने तुरंत मोहन नगर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने जताई हत्या और दुष्कर्म की आशंका
मोहन नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है, साथ ही दुष्कर्म की भी संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा है।
सच्चाई का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा।
CG – झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची, अब हुआ पूरा खुलासा, सच्चाई जान सभी रह गए हैरान…..
पुलिस जांच में जुटी, इलाके में फैली सनसनी
इस वारदात ने पूरे दुर्ग जिले को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगालने और संदिग्धों से पूछताछ करने में जुटी है।
घटना ने महिला और बाल सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।