धमतरी न्यूज़ अपडेट | पुलिस विभाग में ट्रांसफर आदेश जारी
धमतरी, छत्तीसगढ़। जिले के पुलिस प्रशासन में फेरबदल करते हुए एसपी ने 4 थाना प्रभारी और 3 चौकी प्रभारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। इस तबादले में कुरुद, केरेगांव, दुगली, करेलीबाड़ी थानों के प्रभारी और बिरेझर चौकी समेत अन्य चौकियों के पुलिस अधिकारी शामिल हैं।
किन पुलिस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर?
-
थाना कुरुद
-
थाना केरेगांव
-
थाना दुगली
-
थाना करेलीबाड़ी
-
चौकी बिरेझर
-
अन्य प्रभावित चौकियां
एसपी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि यह बदलाव प्रशासनिक दृष्टिकोण से आवश्यक थे और इससे कार्य में पारदर्शिता तथा प्रभावशीलता आएगी।
CG BREAKING: छत्तीसगढ़ पुलिस में बड़ा फेरबदल संभव: 18 एसपी और 3 आईजी के बदले जा सकते हैं प्रभार!
जनता की सुरक्षा के लिए तैनात होंगे नए अधिकारी
तबादले के बाद संबंधित थानों व चौकियों में नए प्रभारियों की नियुक्ति की जाएगी, जिससे स्थानीय स्तर पर कानून व्यवस्था को और मजबूत किया जा सकेगा।