शर्मसार कर देने वाला मामला: अपनी ही बेटी के दूल्हे संग मां को हुआ प्यार, शादी से पहले ही हो गया कांड…

53
शर्मसार कर देने वाला मामला: अपनी ही बेटी के दूल्हे संग मां को हुआ प्यार, शादी से पहले ही हो गया कांड...

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक अविश्वसनीय और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला अपनी ही बेटी के होने वाले पति से प्रेम कर बैठी और शादी से पहले दोनों फरार हो गए
इस हरकत ने एक पूरे परिवार की इज्जत को ठेस पहुंचाई और बेटी की जिंदगी बर्बाद कर दी।

स्मार्टफोन बना लव-स्टोरी की शुरुआत, 20 घंटे तक होती थी बातचीत

मामला अलीगढ़ के मडराक थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव का है।
जहां जितेंद्र कुमार नामक व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी पत्नी और बेटी का होने वाला दूल्हा शादी से कुछ दिन पहले घर से भाग गए
बताया गया कि युवक ने महिला को महंगा स्मार्टफोन गिफ्ट किया था और उसी के जरिए दोनों दिन-रात एक-दूसरे से संपर्क में रहते थे — 20 से 22 घंटे तक बात करते थे

बेटी की शादी 16 अप्रैल को थी तय, रिश्तेदारों को दिए जा चुके थे कार्ड

जितेंद्र कुमार के अनुसार, बेटी की शादी 16 अप्रैल को होनी थी।
तैयारियां ज़ोरों पर थीं, लेकिन एक दिन पत्नी अचानक गायब हो गई। पहले तो सोचा गया कि वह रिश्तेदार के घर गई होंगी, लेकिन जब बेटी का मंगेतर भी लापता मिला, तो सारा शक यकीन में बदल गया

कैश और गहने भी ले गई महिला, बेटी बोली- अब फर्क नहीं पड़ता, सामान चाहिए

परिवार का दावा है कि महिला करीब साढ़े तीन लाख रुपये कैश और 5 लाख के सोने-चांदी के गहने लेकर भी गई है।
बेटी शिवानी का कहना है, “मां मेरी शादी बर्बाद कर गई। वो लड़का मुझसे नहीं, मम्मी से बात करता था। अब वो जिए या मरे, मुझे फर्क नहीं पड़ता। बस हमारा सामान वापस मिल जाए।”

प्यार या जबरदस्ती : भांजे से प्यार में पागल मामी, 5 साल से तोड़ रही उसकी शादी…

पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी, धोखाधड़ी और चोरी की धाराएं जुड़ सकती हैं

थाना मडराक में महिला की गुमशुदगी दर्ज की गई है।
पुलिस का कहना है कि मामला बेहद संवेदनशील है, जिसमें धोखाधड़ी, विश्वासघात और चोरी जैसे गंभीर पहलू हैं।
पुलिस मोबाइल लोकेशन और CCTV फुटेज खंगाल रही है और जल्द गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here