रायपुर, छत्तीसगढ़: राजधानी से सटे अभनपुर इलाके में एक फर्जी वसूली गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने खुद को माइनिंग अफसर और पत्रकार बताकर रेत से भरे ट्रकों से वसूली करने वाले 3 लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं, दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
हाईवा वाहनों को रोककर करते थे धमकी और वसूली
पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये आरोपी रेत से लदे ट्रकों को रोककर खुद को अधिकारी बताकर 15-15 हजार रुपये की वसूली कर रहे थे। धौंस जमाकर ये अवैध ट्रांसपोर्टरों से पैसे ऐंठते थे।
महिला पत्रकार बनकर वसूली करती थी महिला आरोपी
इस गैंग में एक महिला आरोपी भी शामिल है, जो खुद को महिला पत्रकार बताती थी। इसके साथ ही एक अन्य आरोपी आर्मी जवान होने का झूठा दावा करता था ताकि लोगों को डराया जा सके।
साधु के वेश में गांजा तस्कर गिरफ्तार, बाइक से कर रहे थे सप्लाई, ओडिशा से मथुरा तक का नेटवर्क…
गिरफ्तारी और फरार आरोपी
फिलहाल तीनों आरोपियों को पुलिस हिरासत में ले चुकी है। बाकी दो फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने अभी तक मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है क्योंकि जांच प्रक्रिया जारी है।
पुलिस की अपील
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी ने ऐसे लोगों की धमकी या वसूली का सामना किया है, तो तुरंत नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराएं।