घर में मिली महिला की खून से सनी लाश: अवैध संबंधों के चलते हत्या की आशंका…

53
घर में मिली महिला की खून से सनी लाश: अवैध संबंधों के चलते हत्या की आशंका...

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्राम निपानी गांव में एक 35 वर्षीय महिला की खून से लथपथ लाश उसके घर के भीतर मिली है। महिला की पहचान रामबत्ति साहू पत्नी रमेश साहू के रूप में हुई है। घटना के वक्त वह घर में अकेली थी, जबकि उसका पति और बच्चे अलग-अलग कारणों से घर से बाहर थे।

रात 12 बजे बच्चों ने देखी मां की लाश

बताया जा रहा है कि रात करीब 12 बजे जब बच्चे घर लौटे तो उन्होंने अपनी मां की लाश जमीन पर पड़ी देखी, जो खून से सनी हुई थी। इस खौफनाक नजारे को देखने के बाद बच्चों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी। सुबह होते ही पुलिस को खबर दी गई, जिसके बाद बालोद पुलिस और साइबर सेल की टीम मौके पर पहुंची।

महिला के शरीर पर धारदार हथियार के घाव

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। महिला के शरीर पर धारदार हथियार से हमला किए जाने के स्पष्ट निशान हैं, जिससे हत्या की पुष्टि होती है।

अवैध संबंध बने मौत की वजह?

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला का किसी अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध था, जिससे पति के साथ उसका अक्सर झगड़ा होता रहता था। पुलिस को शक है कि यही कारण उसकी हत्या का कारण हो सकता है। हालांकि, पुलिस ने कहा है कि पूरी जांच के बाद ही कातिल और हत्या की असली वजह सामने आ सकेगी।

CG Crime News: नहर में तैरता मिला ठेकेदार का शव, इलाके में फैली सनसनी…

पुलिस हर एंगल से कर रही जांच

पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू की जांच कर रही है। संदेह के दायरे में आए लोगों से पूछताछ शुरू कर दी गई है। जल्द ही हत्यारे की पहचान और गिरफ्तारी संभव हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here