बिलासपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां तीन युवकों ने अपने ही दोस्त सलमान अली पर चाकुओं से बेरहमी से ताबड़तोड़ वार किए और उसे मरा समझकर खेत में फेंक दिया। गंभीर रूप से घायल सलमान पूरी रात खेत में लहूलुहान हालत में तड़पता रहा।
कोटा थाना क्षेत्र की घटना, सुबह ग्रामीणों ने देखा तो मच गया हड़कंप
यह सनसनीखेज वारदात कोटा थाना क्षेत्र के गोबरपाठ गांव की है।
सुबह जब स्थानीय ग्रामीणों ने युवक को खून से लथपथ हालत में देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सलमान को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
शराब पार्टी के बाद हिंसा में बदला विवाद
मिली जानकारी के अनुसार, लोरमी निवासी सलमान अली अपने तीन दोस्तों बिट्टू वैष्णव, राकेश जायसवाल और एक अन्य युवक के साथ काम के सिलसिले में कोटा आया था।
काम खत्म होने के बाद चारों ने गोबरपाठ गांव में रुककर शराब पार्टी की। इस दौरान किसी बात पर विवाद हुआ, जो हिंसक झगड़े में बदल गया। इसके बाद दोस्तों ने चाकू से हमला कर दिया।
पुरानी दुश्मनी का शक, पहले से रची गई थी साजिश?
पुलिस जांच में सामने आया है कि सलमान और आरोपियों के बीच पुरानी रंजिश थी।
संभावना जताई जा रही है कि हमले की साजिश पहले से ही रची गई थी।
फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और फरार हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
CG Crime News: नहर में तैरता मिला ठेकेदार का शव, इलाके में फैली सनसनी…
जांच जारी, युवक की हालत नाजुक
घायल सलमान को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इसे पूर्व नियोजित हत्या के प्रयास के रूप में देख रही है।