दुर्ग पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, जहां ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेलवाने और खुद खेलने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई 10 अप्रैल 2025 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की गई। आरोपी फकरूउद्दीन उर्फ फक्कु को वैशाली नगर क्षेत्र से रंगे हाथ पकड़ा गया।
मोबाइल में मिले ऑनलाइन सट्टेबाजी के सबूत
पकड़े गए आरोपी फकरूउद्दीन के पास से:
-
तीन मोबाइल फोन
-
फेडरल बैंक का एटीएम कार्ड
-
एक स्प्लेंडर बाइक
-
₹11,100 नगद
कुल ₹1,08,100 की सामग्री ज़ब्त की गई।
मोबाइल की जांच में ऑनलाइन सट्टा खेलने व खिलाने के ठोस सबूत मिले। आरोपी पिछले दो सालों से क्रिकेट सट्टेबाजी कर रहा था।
साझेदार की भी हुई गिरफ्तारी
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह रायपुर निवासी राहुल चौधरी के साथ मिलकर सट्टेबाजी करता था। इस बयान के आधार पर पुलिस ने राहुल चौधरी को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
मोबाइल ऐप्स के जरिए हो रहा था लाखों का लेनदेन
फकरूउद्दीन ने बताया कि वह Oppo और Vivo मोबाइल्स में ID और पासवर्ड बनाकर सट्टा चलाता था।
-
फोन-पे
-
HDFC बैंक ऐप
-
ICICI बैंक ऐप
-
इंडसइंड बैंक ऐप
के जरिए अन्य खातों से लाखों का लेनदेन किया गया।
आरोपियों पर केस दर्ज, भेजा गया न्यायिक हिरासत में
वैषाली नगर थाने में मामला अपराध क्रमांक 77/2025 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ जुआ निषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 के तहत पंजीबद्ध किया गया। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
थाना वैशाली नगर पुलिस की भूमिका सराहनीय
इस पूरी कार्रवाई में थाना वैशाली नगर की टीम, विशेष रूप से उनि. अमित अंदानी की भूमिका काबिल-ए-तारीफ रही। इस सफलता ने जिले में सट्टेबाजों के खिलाफ पुलिस की सक्रियता को साबित कर दिया है।