CG News: दोहरी हत्या से सनसनी, घर के बरामदे में मिली मां-बेटी की लाश, जाने पूरा मामला…

47
CG News: दोहरी हत्या से सनसनी, घर के बरामदे में मिली मां-बेटी की लाश, जाने पूरा मामला...

रायगढ़ (छत्तीसगढ़) / छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के पुसौर गांव में डबल मर्डर की खबर ने इलाके में दहशत फैला दी है। घर के बरामदे में 45 वर्षीय महिला उर्मिला सौरा और उनकी 25 वर्षीय बेटी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई।

हत्या धारदार हथियार से, कई हमलावरों के होने की आशंका

पुलिस जांच में सामने आया है कि मां-बेटी की हत्या धारदार हथियारों से की गई
🔍 मौके से खून के छींटे और संघर्ष के निशान मिले हैं, जिससे एक से अधिक हमलावरों के होने की आशंका जताई जा रही है।

SP और डॉग स्क्वॉड टीम मौके पर पहुंची

जैसे ही घटना की सूचना मिली, एसपी रायगढ़, पुलिस टीम और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंच गए।
📍 घटना स्थल को पूरी तरह सील कर दिया गया है और साक्ष्य जुटाने का काम जारी है।

मृतिका की छोटी बेटी की बची जान, घटना के वक्त घर पर नहीं थी

पुलिस के मुताबिक, मृतिका उर्मिला अपनी दो बेटियों के साथ घर में रहती थीं
➡️ छोटी बेटी घटना के समय कलमी गांव में डांस ग्रुप के साथ गई हुई थी।
🛑 माना जा रहा है कि अगर वो घर पर होती, तो उसे भी मौत के घाट उतार दिया जाता।

खौफनाक वारदात: दोस्तों ने ही दोस्त पर चाकू से किया हमला, फिर मरा समझकर…

हत्या की वजह अब तक अज्ञात, पुलिस जांच में जुटी

फिलहाल हत्या की असली वजह सामने नहीं आई है।
पुलिस सभी संभावित एंगल से जांच कर रही है—चाहे वह पारिवारिक रंजिश हो या कोई पुरानी दुश्मनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here