Raipur Crime News: दो स्कूटी सवारों से जब्त हुई 56 किलो चांदी, तरीका देख पुलिस भी रह गई दंग…

47
Raipur Crime News: दो स्कूटी सवारों से जब्त हुई 56 किलो चांदी, तरीका देख पुलिस भी रह गई दंग...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में एक बड़ी क्राइम ब्रेकिंग सामने आई है। खमतराई थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 56 किलो 300 ग्राम चांदी जब्त की है, जिसकी कीमत करीब 60 लाख रुपए बताई जा रही है। इस चांदी को एक बोरे में भरकर दोपहिया वाहन से ले जाया जा रहा था, जिसे देखकर खुद पुलिस भी हैरान रह गई।

सूचना मिलते ही पुलिस ने की नाकेबंदी, इलेक्ट्रिक स्कूटर से पकड़े गए आरोपी

पुलिस को मिली सूचना के आधार पर भनपुरी चौक पर चेकिंग प्वाइंट लगाया गया। यहां एक EV स्कूटर (Ather – CG 04 PQ 8047) को रोका गया, जिस पर दो युवक सवार थे। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम ओंकार जाधव (23) और अजय गेजगे (23) बताया, जो कि महाराष्ट्र के निवासी हैं।

बोरे में निकलीं 115 चांदी जैसी सिल्लियां, वैध दस्तावेज नहीं कर सके पेश

जैसे ही पुलिस ने बोरे की तलाशी ली, उसमें 115 चांदी जैसी एल्यूमिनियम की सिल्लियां मिलीं, जिनका कुल वजन 56.3 किलोग्राम था। जब इनसे दस्तावेज मांगे गए, तो कोई वैध कागजात पेश नहीं किए जा सके।

गिरफ्तारी और मामला दर्ज, अब व्यापारी कनेक्शन की जांच

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और स्कूटर समेत चांदी की सिल्लियां जब्त कर ली हैं। अब इस चांदी की खरीदी और स्वामित्व से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि कौन व्यापारी इस चांदी से जुड़ा हुआ है और क्या इसमें कोई हवाला या टैक्स चोरी का एंगल भी जुड़ा है?

Crime News: माइनिंग अफसर और पत्रकार बनकर करते थे अवैध वसूली, 3 हिरासत में, 2 अभी भी फरार…

कानूनी कार्रवाई की गई, केस दर्ज

खमतराई थाना पुलिस ने इस्तगासा क्रमांक 02/2025 के तहत धारा 35(1) और बीएनएसएस/303(3) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here