रायगढ़। चक्रधरनगर क्षेत्र की एक युवती से लगातार मोबाइल पर परेशान करने, छेड़छाड़ करने और घर में घुसकर गाली-गलौच करने वाले आरोपी को महिला थाना पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी की हरकतों से परेशान युवती ने 14 अप्रैल को पुलिस से शिकायत की थी।
जनवरी से कर रहा था बार-बार कॉल, शादी का बना रहा था दबाव
पीड़िता ने बताया कि ग्राम लोईग निवासी रामकुमार भगत (29 वर्ष) पिछले कुछ महीनों से उसे बार-बार फोन कर शादी के लिए मजबूर कर रहा था। साथ ही, अकेले मिलने का दबाव भी बना रहा था।
रास्ते में की अश्लील हरकत, हाथ पकड़कर मांगा मोबाइल नंबर
11 मार्च 2025 की सुबह, जब युवती अपनी छोटी बहन को स्कूल छोड़ने जा रही थी, तभी रामकुमार ने रास्ते में रोककर हाथ पकड़ लिया और मोबाइल नंबर मांगते हुए अभद्रता की। युवती ने किसी तरह खुद को बचाया, लेकिन आरोपी की हरकतें यहीं नहीं रुकीं।
घर में घुसकर की गाली-गलौच और धमकी, पिता से भी की बदसलूकी
13 अप्रैल की शाम करीब 7:30 बजे, आरोपी रामकुमार भगत जबरन युवती के घर में घुस आया और गाली-गलौच करने लगा। जब युवती के पिता ने बीच-बचाव किया, तो उन्हें भी अपशब्द कहे और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।
सनसनीखेज वारदात: उधार के पैसे न देने पर बुजुर्ग मालिक की बेरहमी से हत्या, घर में मिली लाश…
महिला थाना की सख्त कार्रवाई, आरोपी को भेजा गया जेल
पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना रायगढ़ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ़्तार किया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने कहा है कि ऐसे मामलों में महिलाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी तरह की अश्लील हरकतों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।