शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश): जिले के कांट थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया। मंगलवार रात एक ससुर ने पहले अपनी बहू की निर्मम हत्या कर दी और फिर कुछ ही घंटों में पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घर में अकेली थी बहू, कुल्हाड़ी से किया गया खौफनाक हमला
घटना हटीपुर कुरिया गांव की है। यहां 55 वर्षीय राजपाल शराब के नशे में धुत होकर अपने घर पहुंचा, जहां उसकी 30 वर्षीय बहू सावित्री अकेली थी। एक पारिवारिक बात को लेकर कहासुनी इस कदर बढ़ी कि राजपाल ने कुल्हाड़ी उठाकर सावित्री पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर चोटों के चलते महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद खुद भी की आत्महत्या
पत्नी को मृत अवस्था में छोड़ने के बाद राजपाल मौके से फरार हो गया। कुछ घंटों बाद उसका शव गांव के बाहर एक पेड़ से लटका हुआ मिला। पुलिस को शक है कि उसने अपराधबोध में आत्महत्या की है।
वारदात के वक्त घर में सिर्फ बहू थी, क्योंकि राजपाल का बेटा सर्वेश ट्रक लेकर काम पर गया हुआ था।
सावित्री की थी दूसरी शादी
जानकारी के अनुसार, मृतका सावित्री मूल रूप से मध्यप्रदेश के सतना जिले की रहने वाली थी और यह उसकी दूसरी शादी थी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
पुलिस जांच जारी, हत्या और आत्महत्या के सभी पहलुओं की होगी पड़ताल
कांट थाना प्रभारी के मुताबिक, मामला अत्यंत गंभीर है और जांच के लिए सभी एंगल को खंगाला जा रहा है। परिजनों से पूछताछ और फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।