Satta King 2025: महादेव एप से जुड़े सट्टा नेटवर्क का भंडाफोड़, रायपुर पुलिस ने दो राज्यों से 14 आरोपी दबोचे…

49
Satta King 2025: महादेव एप से जुड़े सट्टा नेटवर्क का भंडाफोड़, रायपुर पुलिस ने दो राज्यों से 14 आरोपी दबोचे...

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस ने IPL 2025 सीजन के दौरान महादेव एप से जुड़े एक बड़े सट्टा रैकेट का खुलासा किया है। रायपुर पुलिस की टीम ने कोलकाता और असम में छापेमारी करते हुए 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से करोड़ों की सट्टेबाजी से जुड़े दस्तावेज, उपकरण और डिजिटल डिवाइस जब्त किए गए हैं।

पंडरी ओवरब्रिज से मिली लीड, आरोपी निखिल से हुई पूछताछ से खुला रैकेट

13 अप्रैल को रायपुर की क्राइम ब्रांच और देवेंद्र नगर थाना पुलिस ने पंडरी ओवर ब्रिज के नीचे से ऑनलाइन सट्टा खेलते हुए आरोपी निखिल वाधवानी को पकड़ा। पूछताछ में उसने महादेव एप से जुड़े पैनल की जानकारी दी। इसके आधार पर पुलिस टीम ने कोलकाता और गुवाहाटी (असम) में रेड की।

दोनों राज्यों से 14 सटोरिये गिरफ्तार, IPL पर कर रहे थे सट्टा

  • कोलकाता से 8 आरोपी

  • गुवाहाटी से 6 आरोपी
    गिरफ्तार आरोपियों ने L 95 LOTUS, LOTUS 651, LOTUS 656 पैनल के जरिए IPL क्रिकेट पर सट्टा संचालित करने की बात कबूल की है।

30 लाख का माल जब्त, पूरे सेटअप का खुलासा

पुलिस ने आरोपियों से जब्त किया:

  • 67 मोबाइल फोन

  • 8 लैपटॉप

  • 4 राउटर

  • 94 ATM कार्ड

  • 32 बैंक पासबुक

  • 15 सिम कार्ड

  • 3 चेकबुक

  • पावर बोर्ड, CCTV कैमरा और सट्टे की हिसाब-किताब वाली 3 कॉपियां
    कुल मूल्य – लगभग ₹30 लाख

500 बैंक खातों के जरिए करोड़ों का लेनदेन

जांच में सामने आया कि आरोपी 500 से ज्यादा बैंक अकाउंट्स के माध्यम से करोड़ों रुपये का लेनदेन कर चुके हैं। इनमें से कई खातों को फ्रीज करने के लिए संबंधित बैंकों को सूचना भेजी गई है।
कुछ पैनल की कीमतें ₹25 लाख और ₹15 लाख में बेची गई थीं।

17 केस, 41 आरोपी, कई एप्स के जरिए ऑनलाइन सट्टा

Anti Crime & Cyber Unit ने IPL 2025 में अब तक 17 मामलों में कार्रवाई करते हुए 41 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिन एप्स से सट्टा चल रहा था, उनमें शामिल हैं:

  • Gajanand App

  • Mr Bean, WinPro-In, DiamondÛch999, Wood777

  • ClassicÛch-99, FunÛch, VazirÛch, Unclebet9, Kingdombook9, Shubhlabh, Gold363

1500+ बैंक खातों को फ्रीज करने की कार्रवाई शुरू

इन एप्स के जरिए लेनदेन करने वाले 1500 से अधिक बैंक खातों को फ्रीज करने की प्रक्रिया चल रही है।

Raipur Crime News: दो स्कूटी सवारों से जब्त हुई 56 किलो चांदी, तरीका देख पुलिस भी रह गई दंग…

गिरफ्तार आरोपियों की सूची (चयनित नाम)

कोलकाता से:

  • पंकज वासवानी (बिलासपुर)

  • रवि सजनानी (रायपुर)

  • रोशन कुमार ठाकुर (बिहार)

  • प्रतीक सोनी (बिलासपुर)

  • संदीप अमरानी (म.प्र.)

  • अंकुल मिश्रा, दीपांशु गुप्ता (झारखंड)

  • ताज्जु मसीह (पंजाब)

गुवाहाटी से:

  • कुशल साहू, जीत सिंह, सूजल रूपरेला (छ.ग.)

  • अनुराग डहरिया (म.प्र.)

  • हरदीप सिंह (झारखंड)

  • भानू सिंह राजपूत (उत्तर प्रदेश)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here